जाॅइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन्स रविवार को खत्म हो गई। यह परीक्षा 1 सितंबर से शुरू हुई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद 11 सितंबर से 17 सितंबर तक छात्र जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इसके लिए एडमिट कार्ड 20 सितंबर को जारी होंगे। जेईई एडवांस में जेईई मेन के नतीजों के आधार पर 2.5 लाख छात्रों को परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होगी। उधर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 13 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसमें 15.97 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दो बार स्थगित करने के बाद यह अहम परीक्षा सितंबर में कराई जा रही है। एनटीए के अधिकारियों के मुताबिक सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 2,546 से बढ़ाकर 3,843 कर दी है। वहीं प्रत्येक कक्षा में पूर्व में 24 के स्थान पर केवल 12 विद्यार्थियों के ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2F8gNzl
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment