हाबाडाबा हटाने को रुकने के लिए कहने पर एक ट्रैक्टर चालक बदमाश ने पिस्टल भिड़ाकर फायरिंग की। हालाकि फायरिंग की घटना में मौके पर रहे तीन लोग बच गए। घटना भभुआ थाना क्षेत्र के दारौली गांव के पास सिवान की है। किसान व मजदूर ने पिस्टल और गोली छीनकर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस कार्रवाई करते हुये ट्रैक्टर जब्त कर ली है। सदर थाना भभुआ में आवेदन देकर भूपेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय गोवर्धन सिंह ग्राम दरौली ने आवेदन देकर कहा है कि बीते 30 दिसंबर को समय लगभग शाम 5बजे के करीब सिवान में अपने खेत पर मजदूरों के साथ गया था। जहां धान की दौनी करा रहा था, उसी समय एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का नीला रंग का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर मरची-दरौली कच्ची रोड में आ रहा था।
इस दौरान रोड पर खड़े हाबाडाबा वाहन को हटाने के लिए ट्रैक्टर चालक बोला कि गाड़ी किनारे करो। उस पर मैं बोला कि थोड़ा रुकिए किनारे कर आ रहा हूं। इसी पर उक्त ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर से उतर कर मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा। इस पर मेरे मजदूर मंटू कुमार भानु बिंद बीच-बचाव के लिए आए। इस पर उक्त ट्रैक्टर चालक ने जान मारने की नियत से पिस्तौल निकालकर मुझ पर फायर किया। इतने में मेरे दोनों मजदूर उसे पकड़ लिए पकड़ने के बाद भी एक फायर किया। जिससे मेरे दोनों मजदूर भी बाल-बाल बच गए।
पिस्तौल छीनने के बाद ट्रैक्टर पर सवार व्यक्ति एवं आरोपी चालक भाग गए
इसके बाद उसका पिस्तौल दोनों मिलकर छीनने के बाद ट्रैक्टर पर सवार व्यक्ति एवं चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गए। लगभग आधे घंटे के बाद ट्रैक्टर में मालिक आए। जिनको सारी बातें बताई गई। इस बाबत सदर थाना इंस्पेक्टर रामानंद मंडल ने कहा है कि आवेदन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पिस्तौल व कारतूस बरामद कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3pGAHmS
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment