माड़ीपुर स्थित बुलेट एजेंसी के संचालक पुष्कर आनंद काे अपराधियाें ने फाेन कर जान मारने की धमकी दी है। अपराधियाें ने रविवार शाम चार बजे पहले उनकी मां के माेबाइल पर फाेन किया। अनाप-शनाप बाेलने पर मां ने फाेन काट दिया।
बाद में पुष्कर आनंद ने घटना की शिकायत सरैया थानेदार, एसडीपीओ, एसएसपी जयंतकांत, एडीजी अपराध अनुसंधान विभाग समेत वरीय अधिकारियाें से की है। फाेन करने वाले नंबर के धारक का सुराग लगाया जा रहा है। पुष्कर आनंद जिले से बाहर हैं। अपराधियाें का फाेन आने के बाद मां ने बहू काे जानकारी दी। इस पर उन्हाेंने माेबाइल नंबर पति काे भेजा।
इसके बाद उन्हाेंने अपराधियाें से बात की। इस पर अपराधियाें ने उनसे भी गाली-गलाैज कर हत्या की धमकी दी। पुष्कर आनंद ने बताया, एक साल से हर तीन माह में इस तरह अपराधियाें का फाेन आता है। अब तक वह इसे नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन जब परिवार के नंबराें पर फाेन कर इस तरह की हरकत की गई ताे इसे गंभीरता से लेना हाेगा।
पुलिस अधिकारियाें काे इसकी सूचना दी है। साेमवार काे जिले में लाैटने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उनका परिवार माड़ीपुर स्थित आवास पर परिवार रहता है। जब अपराधियाें का फाेन आया ताे मां भी माड़ीपुर में ही थीं।
^माेबाइल नंबर से वैज्ञानिक आधार पर छानबीन की जाएगी। जाे भी काॅल करने वाला हाेगा उसे चिह्नित कर सामने लाया जाएगा।
- जयंतकांत, एसएसपी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/38TJTh6
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment