मैरवा के स्टेशन रोड में शनिवार की शाम को गैस चूल्हा मरम्मत की दुकान में आग लग जाने से 50 हजार रूपए मूल्य का सामान जल गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुकानदार गैस चूल्हा मरम्मत के बाद उसकी जांच कर रहा था। इसी बीच चूल्हे के लीकेज के कारण वहां रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फ़ैल गई। स्थानीय लोगों इसकी तत्काल सूचना अग्निशमन विभाग को दी। वहीं वहां मौजूद लोगों ने दुकान में रहे अग्निशामक सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। आग की इस घटना से आस पास के दुकानदार भयभीत हो गए। वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। अग्नि शमन विभाग की गाड़ी आने तक आग पर काबू पा लिया गया था ।। लेकिन तबतक 50 हजार रूपए मूल्य का सामान जल कर राख हो गया। दुकान रामायण प्रसाद की बताई जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3hxLhdb
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment