चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। फरीदाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट में हत्याकांड की सुनवाई भी हो रही है लेकिन परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर वर्ष 2018 अपहरण कांड की दोबारा जांच करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही सरकार और जनप्रतिनिधियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
परिजनों का कहना है कि सर्व समाज की पंचायत में लिए गए फैसले को सरकार अनदेखी कर रही है। रविवार को अपना घर सोसाइटी में आयोजित पत्रकारवार्ता में निकिता के परिजनों ने आरोप लगाया कि 26 अक्टूबर को हुई हत्या के बाद सरकार ने वर्ष 2018 में हुए अपकरण कांड की भी जांच सरकार ने एसआईटी से कराने का आश्वासन दिया था।
लेकिन 70 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उस अपहरण कांड की जांच नहीं कर पाई। परिजनों ने जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कुछ राजनीतिक लोग इस मामले में प्रभाव डालकर इसे दबाना चाहते हैं। यही कारण है कि अपहरण कांड में अभी तक न जांच पूरी हुई और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3rSI8Jq
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment