रविवार को भी किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली-जयपुर हाइवे का ट्रैफिक प्रभावित रहा। शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने हाइवे को पूरी तरह रोका हुआ है। वहीं कुछ किसानों के गुड़गांव तक पहुंचने की सूचना से पहले ही पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर रोके रखा। इससे मानेसर से खेड़कीदौला टोल तक ट्रैफिक जाम का असर देखने को मिला।
वहीं ट्रैफिक पुलिस रविवार दोपहर बाद करीब तीन बजे बिलासपुर चौक से कापड़ीवास तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं शाम करीब साढ़े छह बजे मानेसर एनएसजी कैम्पस के आसपास भी ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही। वहीं खुफिया विभाग के अधिकारियों के अनुसार रविवार को कुछ किसानों के दिल्ली जयपुर हाइवे से होते हुए आने की सूचना थी।
लेकिन पुलिस ने हाइवे को रोककर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। जिससे मानेसर से बिलासपुर व कापड़ीवास तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। वहीं रविवार शाम को खेड़कीदौला टोल के नजदीक दो ट्रालों के खराब होने के कारण ट्रैफिक दबाव की स्थिति बनी रही। खेड़कीदौला थाना प्रभारी हरदीप ने बताया कि किसानों की वजह से नहीं बल्कि दो ट्रॅालों के खराब होने के कारण ट्रैफिक दबाव बन गया था।
कृषि क़ानूनों के विरोध में किसान संगठनों का धरना 39वें दिन भी जारी रहा। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया। उन्होंने धरना पर बैठे लोगों से कहा कि नए क़ानून नाम के कृषि क़ानून है, लेकिन यह पूंजीपतियों के हित के लिए बनाए गए हैं। जब तक किसानों की माँगे नहीं मानी जाएंगी किसान दिल्ली में ही डटे रहेंगे। जल्द ही राजस्थान के किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3b40dhP
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment