Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, August 30, 2021

शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा, दोस्त ने ही ईंट मारकर कर दी हत्या

नई दिल्ली शराब पीने के दौरान दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया। एक ने गुस्से में आकर दूसरे को ईंट मार दी। पीड़ित अचेत होकर गिर पड़ा तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने जख्मी अनिल (40) को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ईस्ट दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वारदात के कुछ ही घंटे बाद पुरानी कोंडली के रहने वाले रतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अनिल परिवार के साथ घड़ौली गांव में रहते थे। वह रिक्शा चलाकर परिवार का गुजर-बसर करते थे। पुलिस को रविवार रात शनि मार्केट रोड स्थित पार्किंग के पास एक शख्स के अचेत पड़े होने की सूचना मिली। शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने जख्मी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसीकी मौत हो गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी कैद मिला। इसके जरिए पुलिस आरोपी रतन सिंह तक पहुंच गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह रविवार रात को अनिल के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान अनिल से किसी बात पर बहस हो गई, जो नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान उसने ईंट से उठा अनिल पर मार दी, जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गए। आरोपी इससे घबरा गया और वहां से फरार हो गया।

https://ift.tt/3kEp0fG

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot