Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, February 12, 2022

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी BJP विधायक ने मोदी के साथ मंच किया साक्षा

कन्नौज: यूपी विधानसभा चुनाव (UP VIdhansabha Chunav 2022) के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को संपन्न हो गया है। वहीं, अब सभी दल अगले चरण की तैयारी में जुट गए हैं। शनिवार को कन्नौज में पीएम नरेंद्र मोदी की एक रैली थी। मंच पर पीएम के साथ मौजूदा भी थे, जबकि विधायक आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की 12 फरवरी को आई कोरोना रिपोर्ट में विधायक का नाम है। वहीं, सीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला है। माइक्रोबायॉलजी से पता चला है कि विधायक 10 फरवरी को ‘हल्के से’ पॉजिटिव मिले थे। अगले दिन दूसरी जांच में वह नेगेटिव मिले हैं। 12 फरवरी को आई रिपोर्ट 10 से 12 फरवरी के बीच की है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में मोदी करीब अपने तय समय 2:45 बजे से डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने इत्र नगरी की जनता को भाजपा के समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। सबसे बड़ी प्राथमिक कानून और कानून के राज को दी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि ज्यादातर उमीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं। हालात ऐसे हैं कि जेल से चुनाव लड़ रहे हैं। हमारी देश की घोर परिवारवादी पार्टियों का मंत्र परिवार का परिवार के लिए परिवार द्वारा शासन है। यूपी के लोग सिर्फ अपने परिवार के लोगों के लिए काम करने वाले नहीं चाहिए। उन्होंने इत्र नगरी में छापेमारी को लेकर कहा कि अपने भ्रस्टाचार से काले कारनामों से इत्र कारोबार को भी बदनाम किया है। इन्होंने इत्र को करप्शन से जोड़ दिया है।

https://ift.tt/6QTySu8

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot