Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, February 10, 2022

समाजवादी पार्टी ने भदोही के ज्ञानपुर में बदला प्रत्याशी, भाजपा-बसपा ने अभी कैंडिडेट नहीं किए घोषित

भदोही: समाजवादी पार्टी ने भदोही जिले के विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदल दिया है। सपा ने डॉ. विनोद बिन्द की जगह पूर्व मंत्री रामकिशोर बिन्द को प्रत्याशी घोषित किया है। राम किशोर बिन्द को प्रत्याशी बनाए जाने की पुष्टि कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने की है। बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की कब्जे वाली सीट पर सपा ने चंदौली के रहने वाले डॉ. विनोद बिन्द को उम्मीदवार बनाया था, जबकि डॉ. विनोद बिन्द मिर्जापुर के मझवा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। टिकट मिलने के बाद से ही वो लखनऊ में डटे थे। सूत्रों की माने तो वो मझवां से ही चुनाव लड़ना चाहते थे। इस परिस्थिति को देखते हुए सपा ने पूर्व मंत्री राम किशोर बिन्द को उम्मीदवार बनाते हुए उन्हें सिम्बल प्रदान कर दिया है। राम किशोर 1993 में बसपा से ज्ञानपुर विधानसभा से विधायक रहे हैं और मंत्री भी थे। ज्ञानपुर बिन्द बाहुल्य विधानसभा होने के कारण सपा ने इसी समाज के नेता को उम्मीदवार बनाया है। अभी भाजपा और बसपा ने इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, जबकि गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ज्ञानपुर विधानसभा हॉट सीट के तौर पर देखी जाती है। यहां से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा लगातार चौथी बार विधायक हैं। वो तीन बार सपा से और 2017 में सपा से टिकट कटने पर निषाद पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक निर्वाचित हुए। वो निषाद पार्टी के इकलौते विधायक हैं। विजय मिश्रा ने चुनाव लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगी थी, लेकिन जमानत अर्जी खारिज हो गई। पांचवी बार चुनाव लड़ने को लेकर विजय मिश्रा का अगला कदम क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी। ज्ञानपुर विधानसभा को लेकर सियासी माहौल गर्म है। कयासों और अटकलों का दौर जारी है। कुछ दिनों में ही इस विधानसभा की तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस पार्टी से कौन उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोंकेगा।

https://ift.tt/36oAhDn

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot