Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, October 10, 2024

दिल्ली में 2,000 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त:नमकीन के पैकेट में छिपाई थी, इसी सिंडिकेट की 5,600 करोड़ की ड्रग्स 8 दिन पहले पकड़ाई थी

दिल्ली के रमेश नगर इलाके से क्राइम ब्रांच ने 200 किलो कोकीन बरामद की है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपए हैं। यह ड्रग्स नमकीन के पैकेट में छिपाई गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार से ड्रग्स को ले जाया जा रहा है। पुलिस इस कार की GPS लोकेशन ट्रैक की, जिसके बाद पुलिस ने रमेश नगर के गोदाम में रेड मारी। यहां पुलिस को नमकीन के सीलबंद पैकेट से भरे कुछ कार्टून मिले, जिसके अंदर तस्करों ने ड्रग्स छिपाई हुई थी। पुलिस ने सभी कार्टून को जब्त कर लिए हैं। दिल्ली पुलिस ने 8 दिन पहले भी महरौली इलाके से इसी सिंडिकेट की 560 किलो की कोकीन जब्त की थी। दोनों रेड को मिलाकर पुलिस अबतक 7,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स जब्त कर चुकी है। इस सिंडिकेट से जुड़े 4 लोगों को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। सिंडिकेट का मास्टरमाइंड दुबई फरार हो चुका है। राजधानी में अब तक का सबसे बड़ा पर्दाफाश दिल्ली में कोकीन जब्ती का इसे अब तक का सबसे बड़ा केस माना जा रहा है। पुलिस इस सिंडिकेट का पता लगाने के लिए पिछले दो महीने से काम कर रही थी। तब पुलिस को ड्रग्स सप्लाई का इनपुट मिला था। ये तस्कर इस ड्रग को राजधानी और एनसीआर में खपाने की कोशिश में थे। गोदाम में छिपा रखी थी ड्रग्स स्पेशल सेल प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया- एक आरोपी का नाम तुषार गोयल है। यह दिल्ली के वसंत विहार का रहने वाला है। उसके दो दोस्त हिमांशु और औरंगजेब भी साथ थे। तीनों आरोपियों को कुर्ला वेस्ट से रिसीवर भरत जैन के साथ पकड़ा गया। तुषार, हिमांशु और औरंगजेब के पास से करीब 15 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई। उन्हें तब पकड़ा गया जब वे रिसीवर को सप्लाई देने के लिए महिपालपुर एक्सटेंशन के गोदाम से बाहर आ रहे थे। कुशवाह ने यह भी बताया कि पुलिस को गोदाम के तीसरे फ्लोर से 23 , पोलो शर्ट में कोकीन और एक बॉक्स में मेरवाना मिली है। ड्रग्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ऑपरेशन 'कवच' चला रही 30 सितंबर को 228 किलो गांजा किया जब्त: पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस ड्रग सप्‍लायर्स को पकड़ने के लिए ऑपरेशन 'कवच' चला रही है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 30 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें 228 किलो गांजा जब्त किया था। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.14 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई थी। इस कार्टेल के दो सप्लायर को गिरफ्तार भी किया था। 27 जुलाई को 6 किलो कोकीन किया था जब्त: दिल्ली पुलिस ने 27 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर जर्मनी के एक नागरिक को 6 किलो ग्रेड-ए-कोकीन के साथ पकड़ा था। इस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपए बताई गई थी। आरोपी का नाम अशोक कुमार था।

https://ift.tt/zZHJqnf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot