अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। परिसर में राम दरबार समेत 18 मंदिर भी तैयार हो रहे हैं। इन मंदिरों के निर्माण में तेजी आई है। मंदिर परिसर में श्रद्धालु सुविधा केन्द्र (PFC) भवन के निकट श्रीराम चरित मानस के रचयिता तुलसी दास का मंदिर बनाया जा रहा है। मंगलवार को इसके शिखर का पूजन किया गया। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने मंगलवार को परिसर में बन रहे मंदिरों की तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें रामायण कालीन महर्षियों और महापुरुषों के मंदिर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। सभी मंदिरों की तस्वीरें तीन तरफ से ली गई हैं, जो देखने में अद्भुत लग रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रस्ट लिफ्ट लगवा रहा 161 फीट ऊंचे तीन मंजिला राम मंदिर का निर्माण दिसंबर, 2025 तक पूरा करने की योजना है। ग्राउंड फ्लोर से लेकर दूसरे फ्लोर तक की कुल ऊंचाई 60 फीट से अधिक हो जाएगी। ऐसे में श्रद्धालुओं को भूतल से प्रथम और दूसरे तल पर जाने में कोई असुविधा न हो, राम मंदिर ट्रस्ट इसके लिए लिफ्ट भी लगवा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर के पश्चिम में दो लिफ्ट भी बन रही हैं।एक लिफ्ट 24 लोगों की क्षमता वाली होगी। उत्तर दिशा में छह लोगों की क्षमता वाली एक लिफ्ट का भी निर्माण किया जाना है। प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ यानी 22 जनवरी 2025 से पहले लिफ्ट का काम पूरा हो जाएगा। चार हजार श्रमिक निर्माण कार्य में लगे ट्रस्ट ने कहा, सभी मंदिरों का निर्माण गुणवत्ता के साथ ही अच्छी गति से चल रहा है। अनुमान है कि निर्धारित समय सीमा में इन्हें तैयार कर लिया जाएगा। ट्रस्ट ने परिसर में बन रहे मंदिरों को समय से पूरा कराने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ा दी है। अब चार हजार मजदूर काम कर रहे हैं। तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने कहा, सभी निर्माण कार्य दिसंबर 2025 से पहले पूरा होने की संभावना नहीं है। 2025 के अंत तक परिसर में राम दरबार व 18 मंदिर बनकर तैयार हो जाएंगे। मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गई है। निर्माण तेजी से चल रहा है। राम मंदिर के चारों ओर दक्षिण- पश्चिम कोने पर भगवान सूर्य, पश्चिम- उत्तर में भगवती, उत्तर- पूर्व भगवान शंकर, उत्तर -पश्चिम में गणपति मंदिर, दक्षिण भुजा के बीच हनुमान जी और उत्तरी भुजा के बीच में माता अन्नपूर्णा का मंदिर शामिल हैं। इसी तरह से शेषावतार के रूप में लक्ष्मण मंदिर, महर्षि विश्वामित्र व महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि अगस्त को समर्पित एक मंदिर स्थापित होंगे। इसके अलावा माता शबरी, माता अहिल्या और निषाद राज के अतिरिक्त गोस्वामी तुलसी दास जी के मंदिर भी शामिल हैं। -------------------------- यह खबर भी पढ़िए... संभल में हरि मंदिर के चारों तरफ 68 तीर्थ-19 कुएं:350 साल पहले लिखी किताब में जिक्र, प्रशासन इन्हीं मंदिरों को खोज रहा संभल में विवाद सिर्फ जामा मस्जिद को लेकर था। अब प्राचीन कल्कि मंदिर से लेकर 68 तीर्थ और 19 कुओं (कूप) का सर्वे भी शुरू हो गया। इसे लेकर लोगों के मन में दो बड़े सवाल हैं। सर्वे क्यों हो रहा है? सर्वे के बाद क्या होगा? दरअसल, संभल का जिला प्रशासन चाहता है कि तीर्थ और कुएं फिर से अपने अस्तित्व में आएं। कुओं के जरिए वाटर हार्वेस्टिंग हो और भूजल रीचार्ज हो। उत्तर प्रदेश का राज्य पुरातत्व विभाग (State Archaeological Directorate) इन सभी जगहों की कार्बन डेटिंग भी कर रहा है, ताकि पता चल सके कि ये कुएं और मूर्तियां कितने पुराने हैं। पढ़ें पूरी खबर...
https://ift.tt/R8qo7bD
Post Top Ad
Your Ad Spot
Tuesday, December 24, 2024
Home
The ASN News
देश | दैनिक भास्कर
राम जन्मभूमि में बन रहे 18 मंदिरों की नई तस्वीरें:तुलसीदास मंदिर का शिखर पूजन हुआ; श्रद्धालुओं के लिए 2 लिफ्ट भी लग रहीं
राम जन्मभूमि में बन रहे 18 मंदिरों की नई तस्वीरें:तुलसीदास मंदिर का शिखर पूजन हुआ; श्रद्धालुओं के लिए 2 लिफ्ट भी लग रहीं
Tags
The ASN News#
देश | दैनिक भास्कर#
Share This
About Sneha Yadav(Vandana)
देश | दैनिक भास्कर
Labels:
The ASN News,
देश | दैनिक भास्कर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
Disclaimer
This all content credits goes to all my Favorite Hindi News Channels I have used only technology to display the news . The news and any content has been provided by concern News Chanel to verify you can check the main respective source.
No comments:
Post a Comment