बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। बुधवार रात को मुंबई के दादर में एक अज्ञात शख्स उनकी फिल्म की शूटिंग एरिया में बिना परमिशन के घुसा। जब क्रू ने टोका तो उसने सलमान खान के सामने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या। इसके बाद सलमान की सिक्योरिटी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मुंबई का ही रहने वाला है। दरअसल, सलमान खान को लॉरेंस गैंग की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग ने फायरिंग भी कराई थी। सलमान के करीबी और महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। 10 महीने में 2 मामले जिसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई 12 अक्टूबर: सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान खान के करीबी और NCP नेता बाबा सिद्दीकी बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर निकले थे। तभी उन पर 6 गोलियां चलाई गईं। 2 गोली सिद्दीकी के पेट पर और एक सीने पर लगी। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली। 14 अप्रैल: सलमान के अपार्टमेंट पर फायरिंग सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी। घटना के दो महीने बाद सलमान ने मुंबई पुलिस को बयान दिया था। उन्होंने कहा था, 'बार-बार अलग-अलग लोगों के निशाने पर आने से मैं थक गया हूं। पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जुर्माने लगे हैं। कई केसों में फंसा हूं।' सलमान को 2 साल में 8 बार जान से मारने की धमकी लॉरेंस की सलमान से दुश्मनी की वजह लॉरेंस जमानत नहीं लेता, जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा, हवाला से फंडिंग लॉरेंस गैंग में ऐसे शूटर्स भी हैं, जो एक साथ किसी क्राइम में शामिल होते हैं, लेकिन एक-दूसरे को जानते नहीं हैं। ये लोग किसी के जरिए खास जगह मिलते हैं। फिर टारगेट पूरा करते हैं। अगर कोई शूटर पकड़ा भी जाता है, तो वो दूसरे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाता। क्राइम के लिए फंडिंग की प्लानिंग लॉरेंस, गोल्डी बराड़, जग्गू भगवानपुरिया और डरमन सिंह उर्फ डरमनजोत कहलवां करते हैं। शुरुआत में ये गैंग पंजाब में ही एक्टिव थी। इसके बाद गैंगस्टर आनंदपाल की मदद से राजस्थान में एक्टिव हुई। धीरे-धीरे नॉर्थ इंडिया के दूसरे राज्यों में बढ़ती चली गई। अभी लॉरेंस जेल में रहते हुए सेफ तरीके से गैंग चला रहा है। यही वजह है कि वो जेल से बाहर नहीं आना चाहता। उसने जमानत के लिए अप्लाय भी नहीं किया है। भारत में फिरौती से मिले पैसे कनाडा, अमेरिका, दुबई, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया भेजता है। ये पैसा वहां मौजूद फैमिली और गैंग मेंबर्स को मिलता है। लॉरेंस ने जेल में रहते हुए तैयार किया नेटवर्क NIA की रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस अभी 4 मामलों में दोषी करार दिया गया है। दुश्मन गैंग से इनकी लड़ाई चलती रहती है। गैंग उन पर हावी होती तो, उसके मेंबर्स खुद लॉरेंस से जुड़ जाते। इस तरह नेटवर्क चेन बढ़ता जाता है। NIA की रिपोर्ट में कहा गया कि लॉरेंस का नेटवर्क जेल के अंदर रहते हुए ज्यादा मजबूत हुआ है। जेल में रहते हुए उसकी दूसरे गैंगस्टर से दोस्ती हुई। फिर इनके गुर्गों ने आपस में मिलकर जेल के बाहर नेटवर्क मजबूत किया। उसी नेटवर्क से फिरौती और टारगेट किलिंग करने लगे। लॉरेंस गैंग की कमाई के तरीके- फिरौती, ड्रग्स और हथियार लॉरेंस की फंडिंग पर सीनियर जर्नलिस्ट आलोक वर्मा बताते हैं, ‘वसूली इस गैंग का सबसे बड़ा हथियार है। इससे गैंग करोड़ों रुपए कमाती है। ये अब ड्रग्स कारोबार से भी जुड़े हैं। पाकिस्तान से ड्रग्स की सप्लाई पंजाब और दूसरे राज्यों में कराने का सिंडिकेट भी चला रहे हैं।’ ‘ये लोग पाकिस्तान से आई ड्रग्स बेचकर पैसा कमाते हैं, वो पैसा पाकिस्तान भेजकर हथियार मंगाते हैं। पाकिस्तान के रास्ते पंजाब में आए विदेशी और आधुनिक हथियारों का ये गैंग इस्तेमाल करती है। ये हम सिद्धू मूसेवाला मर्डर में देख चुके हैं। इसमें विदेशी हथियारों का इस्तेमाल हुआ था।’ ----------------------- सलमान खान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी का लॉरेंस को मैसेज, बोलीं- भैया आपसे बात करना चाहती हूं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने गैंगस्टर लॉरेंस को एक ओपन लेटर लिखा है। यूएस में रहने वाली सोमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लॉरेंस से गुजारिश की है कि वो उनसे जूम कॉल के जरिए बात करें। सोमी ने इस पोस्ट में यह भी लिखा कि वो राजस्थान में बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर पूजा भी करना चाहती हैं। पूरी खबर पढ़ें...
https://ift.tt/q1nmucG
Post Top Ad
Your Ad Spot
Wednesday, December 4, 2024
Home
The ASN News
बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
सलमान की शूटिंग में घुसा संदिग्ध युवक:क्रू को लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी दी, पुलिस ने हिरासत में लिया
सलमान की शूटिंग में घुसा संदिग्ध युवक:क्रू को लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी दी, पुलिस ने हिरासत में लिया
Tags
The ASN News#
बॉलीवुड | दैनिक भास्कर#
Share This
About Sneha Yadav(Vandana)
बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
Labels:
The ASN News,
बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
Disclaimer
This all content credits goes to all my Favorite Hindi News Channels I have used only technology to display the news . The news and any content has been provided by concern News Chanel to verify you can check the main respective source.
No comments:
Post a Comment