Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, January 8, 2025

मशहूर फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का हार्ट अटैक से निधन:चमेली, सुर जैसी फिल्में बनाईं, राज्यसभा सांसद भी रहे; अनुपम खेर बोले- यारों के यार थे

मशहूर फिल्ममेकर और पत्रकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्होंने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अनुमप खेर ने X पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी। वे राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। उन्होंने चमेली, सुर और हजारों ख्वाहिशें ऐसी जैसी फिल्में प्रोड्यूस की थीं। प्रीतीश नंदी का जन्म 15 जनवरी 1951 को बिहार के भागलपुर में हुआ था। वह 'द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया' के संपादक रहे और अपने निर्भीक विचारों के लिए मशहूर थे। साहित्य और पत्रकारिता के अलावा, उन्होंने फिल्म निर्माण में भी अपनी पहचान बनाई। प्रीतीश के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अनुपम खेर ने प्रीतीश नंदी के निधन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, 'मैं यह सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं कि मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक, प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है। वह एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और बहादुर तथा अनोखे पत्रकार थे। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे सपोर्ट सिस्टम और ताकत का बड़ा स्रोत थे।' अनुपम बोले- प्रीतीश यारों के यार थे एक्टर ने आगे लिखा, 'हम दोनों के बीच कई चीजें कॉमन थीं। वह अब तक मिले सबसे निडर इंसानों में से एक थे। हमेशा बड़े दिल और बड़े ख्वाब वाले इंसान थे। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। हाल के दिनों में हमारी मुलाकातें कम हो गई थीं, लेकिन एक समय था जब हम अलग ही नहीं होते थे। मुझे वह पल कभी नहीं भूलता जब उन्होंने मुझे सरप्राइज देते हुए फिल्मफेयर और सबसे खास, द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर जगह दी। वह सही मायनों में 'यारों का यार' थे।' 1990 में टॉक शो शुरू किया प्रीतीश नंदी ने 1990 के दशक में दूरदर्शन पर 'द प्रीतीश नंदी शो' नाम के एक टॉक शो की मेजबानी की थी। इस शो में उन्होंने मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू लिया था। उन्होंने बतौर कवि और लेखक किताब गॉड्स एंड ओलाइव्स से अपनी पहचान बनाई। वे महाराष्ट्र से शिवसेना से राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं। सुर, चमेली, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, जैसी मूवीज बनाईं उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में अपने बैनर प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के तहत 'सुर', 'कांटे', 'झंकार बीट्स', 'चमेली', 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' जैसी कई फिल्में बनाई थीं। आखिरी बार बतौर निर्माता उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' और एंथोलॉजी सीरीज 'मॉडर्न लव मुंबई' को प्रोड्यूसर किया।

https://ift.tt/w2xJVai

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot