Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, May 18, 2020

5 लाख रुपए की रंगदारी के मामले में तीन पर केस दर्ज

उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार में स्थित लाडो हेल्थ केयर के संचालक डॉ. ललन कुमार यादव से 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। मामले में पीड़ित ने उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष से आरोपी की गिरफ्तारी तक अपने और अपने परिजनों के सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाई है। संचालक का कहना है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं।

दूसरी ओर इस मामले में जिस मोबाइल नंबर से संचालक को रंगदारी की धमकी देने की बात कही जा रही है, उसका सिम मालिक के सामने आया है। उदाकिशुनगंज वार्ड 9 निवासी सब्जी विक्रेता चंदन चौधरी ने बताया कि जिस सिम नंबर 9122164863 से संचालक को धमकी दी गई है, वह उसके पिता तालेश्वर चौधरी के नाम से है।

उसके पिता कबाड़ी का काम करते हैं। 14 मई की शाम लगभग 7 बजे कबाड़ खरीद कर हरैली होकर आ रहे थे कि अचानक उदाकिशुनगंज बाइपास रोड पर दो अनजान युवक आए और पिता से मोबाइल छीन लिया। उन्होंने घर पहुंच कर इस घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी उसने उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष को लगातार सात बार फोन कर देना चाहा, लेकिन वे फोन काटते गए।

उसका यह भी कहना है कि थाने में थानाध्यक्ष का ड्राइवर मनोज पासवान और 2 कांस्टेबल भी मौजूद थे। उन लोगों ने उसे बताया कि थानाध्यक्ष अंदर कमरे में हैं, वहीं जाकर बात करें। अंदर थानाध्यक्ष ने कहा कि ठीक है, कोई बात नहीं है।
कल सुबह आकर रिपोर्ट लिखवा दीजिए।

उसने बताया कि सुबह में जब वह थाना पहुंचा तो थानाध्यक्ष ने कहा कि कल आइएगा, जो मोबाइल छीना है, उसकी पहचान करवा दीजिएगा। उसने बताया कि वह तो मोबाइल छीनने वाले को नहीं पहचानता था, सो पुनः थाने पर नहीं गया। 16 मई की सुबह में सिम को बंद करवा कर पुनः नया सिम खरीद लिया। अब 18 मई को उसे पता चला कि उसके पिता के नंबर से ही संचालक को मोबाइल पर धमकी दी गई है। बताया गया कि इस मामले में पुलिस पूरी तरह से छानबीन में जुटी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3bFA59P
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot