कोराेना रोकथाम कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर डीएम ने ढाका के बीडीओ शशि प्रकाश व सीओ अशोक कुमार को हटा दिया है। उन्होंने दोनों अधिकारियों को 24 घंटे में प्रभार परीक्ष्मान वरीय उप समाहर्ता को देने को कहा है।
डीएम ने दोनों अधिकारियों का वित्तीय अधिकार भी छीन लिया है। साथ ही उनपर प्रपत्र ‘क’ गठित करने का आदेश सिकरहना एसडीओ को दिया है। बीडीओ का प्रभार परीक्ष्मान उप समाहर्ता नितेश कुमार व सीओ का प्रभार सादिक अख्तर लेंगे। सोमवार को ढाका में बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ व सीओ के विरुद्ध डीएम से शिकायत की। इसके पहले बीडीओ व सीओ के विरुद्ध सिकरहना एसडीओ ने भी डीएम से शिकायत की थी। एसडीओ ने कहा था कि कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्य में दोनों अधिकारियों की लापरवाही से कार्य का निष्पादन ससमय नहीं हो पा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3bFA59P
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment