पटना नगर निगम से नक्शा पास कराना आसान नहीं है। ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद भी नक्शा पास होने में कई माह लग रहे हैं। मेयर सीता साहू द्वारा शहरी योजना शाखा की समीक्षा के दाैरान यह खुलासा हुआ है। पाया गया कि पिछले नौ माह में केवल 60 आवेदनों पर ही कार्रवाई हाे सकी है। इस साल जनवरी से 2 सितंबर तक नक्शा पास कराने के लिए 199 आवेदन आए।
इनमें से अधिकतर आवेदन मार्च तक के हैं। उनमें से 60 आवेदनों का ही निष्पादन हाे सका है। उनमें से 48 नक्शों काे स्वीकृति दी गई है। 12 को तकनीकी कारणों से अस्वीकृत किया गया। बचे 139 मामलों में आवेदकों से वांछित कागजात की मांग की जा रही है।
1.5 कराेड़ खर्च कर बना साॅफ्टवेयर
निगम ने एक सप्ताह में नक्शा की स्वीकृति का दावा किया था। इसके लिए करीब 1.5 करोड़ रुपए खर्च कर सॉफ्टवेयर का निर्माण कराया गया। 14 मार्च 2019 को इसका उद्घाटन किया गया। लेकिन इसका फायदा नहीं मिल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2GtUa8V
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment