अगमकुआं थाना इलाके में कुम्हरार स्थित मारुति शाेरूम ऋषभ ऑटाेमाेबाइल के गार्ड पर राॅड से हमला कर 7 लाख 48 हजार 600 रुपए की लूट में शाेरूम का स्टाफ और एक पूर्व स्टाफ शामिल था। लूट की घटना 16 अगस्त की देर रात हुई थी। चार लुटेराें राेहित राज, रंजन कुमार, राहुल कुमार और सुजीत कुमार काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राेहित इसी शाेरूम का स्टाफ है, जबकि रंजन पहले यहां काम करता था।
अभी दूसरे कार शाेरूम में काम करता है। इनके पास से पुलिस ने लूट के 2.81 लाख रुपए, लूट की रकम से खरीदा गया 30 हजार का माेबाइल, वारदात में इस्तेमाल राॅड के अलावा दाे देसी कट्टा, एक बाइक, चार अन्य माेबाइल, लाेहे का कटर व चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। राेहित राजेंद्रनगर में रहता है, जबकि अन्य तीन बहादुरपुर के हैं। इन चाराें काे पुलिस ने शुक्रवार की रात अगमकुआं ओवरब्रिज समेत आसपास इलाके से गिरफ्तार किया। ये सभी किसी के यहां डकैती की बड़ी वारदात काे अंजाम देने वाले थे।
शोरूम के गार्ड ने बताया था हुलिया
लूट की इस घटना के बाद भी राेहित शाेरूम में काम करने आ रहा था। लेकिन लगातार नहीं आता था। रंजन कभी काम करने आता ताे कभी नहीं। पहचान छिपाने के लिए दाेनाें ने बाल मुड़वा लिया था। पूछने कहा था कि रिश्तेदार की माैत हाे गई है। राेहित ने लूट की रकम से 30 हजार का माेबाइल खरीद लिया था। शाेरूम के गार्ड ने इन चाराें का कुछ हुलिया पुलिस काे बताया था।
पुलिस काे शक राेहित व रंजन पर था। राेहित ने जब माेबाइल खरीदा ताे यह जानकारी किसी ने पुलिस काे दे दी। स्थानीय इनपुट से भी पुलिस काे पता लग गया था कि राेहित व अनजान की सब कुछ सेटिंग है। इसी बीच पुलिस ने पहले सुजीत काे बहादुरपुर से गिरफ्तार किया। उसके बाद राेहित, रंजन व राहुल काे दबाेच लिया।
लुटेराें ने कहा-5 लाख ही लूटे थे, 7.48 लाख नहीं
लुटेराें ने पुलिस काे बताया कि 5 लाख ही लूटे थे। अगर लुटेरे सही बता रहे हैं ताे इसका मतलब बीच में ही किसी ने करीब ढाई लाख साफ कर दिया। वैसे पुलिस 7.48 लाख मानकर ही चल रही है। राेहित व रंजन ने पुलिस बताया कि हम दाेनाें कई दिनाें से सेटिंग किए हुए थे। 8 हजार पगार में क्या हाेने वाला था।
15 अगस्त काे बैंक बंद था, 16 अगस्त रविवार था इसलिए 16 की रात में सब कुछ सेट कर लिए थे। राेहित व रंजन ने पुलिस काे यह भी बताया कि राॅड शाेरूम के अंदर हम लाेगाें ने लाकर रखा था। सब कुछ सेट हाेने के बाद चाराें चेहरा छिपाकर आए और वारदात काे अंजाम देकर फरार हाे गए।
पुलिस की टीम ने बेहतर काम किया: एसएसपी
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के बाद सिटी एसपी ईस्ट के नेतृत्व में एसआईटी बनी थी जिसमें अगमकुआं थानेदार अभिजीत कुमार, आलमगंज थानेदार व बहादुरपुर थानेदार काे शामिल किया गया था। टीम ने बेहतर काम किया है। इसमें दाे स्टाफ थे इसलिए थाेड़ा मुश्किल था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3i4xiLk
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment