Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, September 6, 2020

मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों ने किया संकल्प सभा का आयोजन

प्रखंड संसाधन केंद्र में अपनी चीर परिचित मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड साधन सेवी संतोष यादव की अध्यक्षता में एक संकल्प सभा का आयोजन किया। उपस्थित नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ पुरजोर नारा लगाते हुए सेवा शर्त और पेंशन जैसी महत्व पूर्ण जरूरत की मांग सरकार से की। वहीं अपने अध्यक्षीय संबोधन में साधन सेवी यादव ने कहा कि वर्षों से हम सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रत्येक सरकारी गैर सरकारी कार्य करते आ रहे है पर आज तक हमारी मांगों को अनसुना कर अपनी हिटलर शाही रवैया अपनाकर हम लोगों को अंधेरे में रखी हुई है। और हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बाध्य हो आज हम लोग एकत्र हो अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए संकल्प सभा का आयोजन कर एक बार फिर संकल्प लें रहे हैं, कि हम अपनी मांगों को सरकार से ले कर ही रहेंगे।

चाहे इसके लिए हमें आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े। यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो शिक्षक समुदाय चुनाव के समय अपना हाथ खड़ा कर देने पर मजबूर हो जाएगा।जिसकी जवाब देही सरकार की ही होगी। साथ ही यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे राज्य में किया गया है, क्योंकि आज शिक्षक दिवस है,इस कारण नियोजित शिक्षकों को भी रेगुलर शिक्षकों की भांति सुविधाएं लेने का हक है। मौके पर हरी नारायण गिरी,आराधना कुमारी ,संतोष गिरी,तरानूम जहां,विनोद गुप्ता ,मंजू कुमारी ,बेबी कुमारी ,रश्मि सिन्हा,सरिता कुमारी सहित अन्य नियोजित शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित हो, विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Planned teachers organized a resolution meeting with demands

https://ift.tt/35bW6xm
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot