Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, December 22, 2020

ब्रिटेन से 1 महीने में 50,832 लोग भारत आए, सभी तलाशे जाएंगे

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आने के बाद दुनियाभर में चिंताएं बढ़ गई हैं। भारत ने पिछले एक महीने (25 नवंबर से 22 दिसंबर तक) ब्रिटेन से भारत आए सभी लोगों की सूची तैयार कर ली है। यह सूची राज्यों के साथ साझा की जा रही है।

केंद्र के अनुसार, एक महीने में कुल 50,832 लोग ब्रिटेन से भारत आए हैं। सबसे ज्यादा 16,281 लोग दिल्ली में उतरे हैं। ब्रिटेन से आए सभी लोगों की तलाश शुरू हो गई है। सरकार ने मंगलवार को ब्रिटेन से आए लोगों की निगरानी के लिए एसओपी जारी किया। इन सभी लोगों की कोरोना जांच होगी।

पॉजिटिव पाए जाने वालों के सैंपल लैब में भेजे जाएंगे, ताकि पता चल सके कि कहीं इनमें कोरोना का नया स्वरूप तो नहीं है, जो ब्रिटेन से फैलना शुरू हुआ था। यह 70% ज्यादा तेजी से फैलता है। इसीलिए अब तक भारत समेत कुल 49 देश ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा चुके हैं। मंगलवार को 1,500 से अधिक लोग ब्रिटेन से भारत आए। इनमें 24 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।

यह तादाद बढ़ सकती है, क्योंकि सभी यात्रियों की जांच रिपोर्ट देर रात तक नहीं आ पाई थी। ब्रिटेन से अहममदाबाद आए 5 यात्रियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक ब्रिटिश नागरिक भी शामिल बताया जा रहा है।

अमृतसर में भी सोमवार रात 12 बजे तक इंग्लैंड से 242 यात्री आए। इनमें से 8 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस हवाईअड्‌डे पर रविवार रात ब्रिटेन से आए 222 यात्री उतरे। इनमें 2 संक्रमित पाए गए।

कोरोना का नया स्वरूप कई देशों में हो सकता है, लेकिन ये अनियंत्रित नहीं : डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामिनाथन ने कहा है कि ब्रिटेन में कोरोना का जो स्वरूप सामने आया है, वह कई अन्य देशों भी हो सकता है। वहीं डब्ल्यूएचओ आपात व्यवस्था प्रमुख माइकल रियान ने कहा है, ‘कोरोना के नए स्वरूप से अभी परेशान होने का कोई कारण नहीं दिखता।

इसे नियंत्रित किया जा सकता है। हम इससे पहले इस विषाणु के घातक संक्रमण को कई जगह नियंत्रित कर चुके हैं। लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि विषाणु के नए रूवरूप को उसके हाल पर नहीं छोड़ा जा सकता।

बायोनटेक के सीईओ ने कहा- हमारा टीका नए स्वरूप पर भी असरदार हो सकता है
कोरोना विषाणु के नए स्वरूप को लेकर बायोनटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उगुर साहीन ने कहा है, ‘अभी हम कुछ कह नहीं सकते। लेकिन वैज्ञानिक तौर पर अधिक संभावना यही है कि हमारी कोरोना की दवा कोरोना के नए स्वरूप पर भी असरदार साबित होगी।’ बायोनटेक अमेरिकी कंपनी फाइजर के साथ मिलकर कोरोना का टीका विकसित कर रही है।

दिल्ली में 82 हजार टेस्ट, 939 नए मामले, 25 मरीजों की मौत
मंगलवार को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 939 नए मामले आए और 25 की मौत हुई। वहीं, 1434 मरीज ठीक हुए है। अब तक दिल्ली में 6,18,747 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 5,99,683 ठीक हो गए। कोरोना के कारण अब तक 10,329 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना का नया स्वरूप अब तक भारत में नहीं: वीके पॉल
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है, ‘ब्रिटेन में जो नई किस्म का कोरोना सामने आया है, वह अब तक भारत में कहीं नहीं दिखा है। विषाणु के इस नए स्वरूप का कोरोना के मौजूदा टीकों की संभावनाओं पर भी कोई विपरीत असर पड़ने की आशंका नहीं है। भारत और अन्य देशों में जो टीके विकसित किए जा रहे हैं, उन्हीं से इसका इलाज हो सकता है।’

पहली बार छह महीने में एक दिन में 20,000 से कम केस
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,556 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 6 महीनों (जुलाई के बाद) में यह पहला मौका है, जब एक दिन में 20,000 से कम मामले सामने आए हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 1,00, 75,116 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

https://ift.tt/3nVTbiZ
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot