Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, January 4, 2021

मतदाता सूची में नाम जाेड़ने के लिए 10 को बूथों पर कैंप

मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने, सुधार कराने, नाम कटवाने के लिए 10 जनवरी को बूथाें पर विशेष कैंप लगेगा। इसमें बीएलओ उपस्थित रहेंगे। सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के प्रारूप का 16 दिसंबर को प्रकाशन किया गया है।

इसपर दावा-आपत्ति लिया जाएगा। इसके लिए 10 जनवरी को बूथों पर विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया है। 1 जनवरी को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही दावा-आपत्ति लिए जाएंगे।

इन आवेदनों को 11 जनवरी तक जमा करना है। इन आवेदनों का 1 फरवरी को निष्पादन किया जाएगा। 15 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। पटना जिले में नाम सुधार कराने, स्थानांतरण कराने और नया नाम जुड़वाने के लिए 21561 लोगों ने आवेदन दिया है।

युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए कॉलेजाें में चलेगा अभियान

प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए कॉलेज में विशेष अभियान चला कर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। इसके साथ बूथ वार युवा और महिलाओं को जागरूक कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में लिंगानुपात सबसे कम है।

इनमें कुम्हरार, फुलवारीशरीफ, बांकीपुर, बाढ़ शामिल हैं। प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को विशेष अभियान चलाकर लिंगानुपात बढ़ाने का निर्देश दिया। बांकीपुर में 877.71 फीसदी, 886.57 फीसदी, बाढ़ में 897.26 फीसदी, फुलवारी शरीफ में 891.83 फीसदी लिंगानुपात है। जिले का कुल लिंगानुपात 905.12 फीसदी है।

ऑनलाइन की भी सुविधा: बूथ पर नहीं जाने के इच्छुक लोग nvsp.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। दावा-आपत्ति भी ऑनलाइन लिया जाएगा। किसी तरह की जानकारी के लिए 1950 पर कॉल कर सकते हैं।

यह है वर्तमान स्थिति

  • मतदान केंद्रों की संख्या4861
  • मतदाता की संख्या4712626
  • पुरुष मतदाता2473576
  • महिला मतदाता2238881
  • थर्ड जेंडर मतदाता169
  • लिंगानुपात905.12 फीसदी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Camp at 10 booths to add name to voter list

https://ift.tt/3hJNXEl
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot