Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, January 4, 2021

विदेश से आए 57 लोगों में से 50 को कोरोना नहीं, 5 की रिपोर्ट बाकी

विदेश से आए अब तक 57 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई। इनमें 50 लोगों की रिपोर्ट अभी तक निगेटिव आई है। बाकी सात सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। विदेश से 93 लोग आए थे। इसमें से 57 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. वीभा कुमारी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। उधर पटना पुलिस काे काेराेना के नए रूप स्ट्रेन के आने के बाद एक और जिम्मेवारी मिल गई।

इंगलैंड से पटना आए 19 लाेगाें काे पटना पुलिस अब पीपीई किट, मास्क व फेस शिल्ड पहनकर खाेजबीन करेगी। पता लगने पर इन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए कहेगी। दरअसल इंगलैंड से आए 19 लाेगाें का ट्रेस नहीं मिल रहा है। केवल इनके नाम व माेबाइल नंबर मिले हैं। सिविल सर्जन कार्यालय से इन 19 लाेगाें काे काॅल किया गया पर इनमें किसी ने फाेन रिसीव नहीं कर रहे हैं।

आखिरकार सिविल सर्जन कार्यालय से इन 19 लाेगाें के नाम व माेबाइल नंबर एसएसपी काे साैंप दिए गए हैं। अब पटना पुलिस इनका पता लगाकर सिविल सर्जन काे बताएगी। दरअसल जब से स्ट्रेन ने लाेगाें काे काेराेना से प्रभावित करना शुरू कर दिया तब से कुल 97 लाेग पटना आए।

आरटीपीसीआर टेस्ट होगा

सिविल सर्जन डाॅ. विभा कुमारी सिंह ने बताया विभाग से 97 लाेगाें की लिस्ट आई थी। इन 97 में में 57 लाेगाें काे ट्रेस कर इनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। इनमें करीब 50 की रिपाेर्ट मिल चुकी है। सभी की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। 19 लाेगाें के बारे में कुछ पता नहीं चला। इसलिए इसे एसएसपी काे भेजा गया है। 21 लोग पटना के बाहर के हैं। उन्हाेंने कहा कि जाे भी लाेग इंग्लैंड से आए हैं वे आरटीपीसीआर टेस्ट करा लें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Out of 57 people from abroad, 50 have no corona, 5 report remaining

https://ift.tt/3neMK9o
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot