नगर निगम में बिना रसीद दिये ट्रेड लाइसेंस बनाने का मामला सामने आने के बाद साेमवार काे पार्षदाें ने उस रजिस्टर की खाेज की, जिसमें यह दर्ज हाे कि नए शाखा प्रभारी ने इसकी शिकायत पिछले साल अक्टूबर में नगर आयुक्त से की थी, लेकिन यह कहीं दर्ज नहीं मिला।
वार्ड 21 के पार्षद संजय सिन्हा, सदानंद चाैरसिया व पार्षद प्रतिनिधि दीपक साह ने कहा है कि पूरे मामले की जांच हाेनी चाहिए। नगर आयुक्त ने शाखा प्रभारी निरंजन मिश्रा से शाेकाॅज भी पूछा है कि उन्हाेंने इस मामले में मेयर सीमा साह के सवालाें का जवाब सही तरीके से क्याें नहीं दिया। हालांकि निरंजन मिश्रा ने ही इस पूरे मामले की जांच की मांग की थी।
नए शाखा प्रभारी काे रजिस्टर में नहीं मिला था डिटेल
जानकारी के अनुसार, लाइसेंस का रिन्युअल कराने आए एक व्यक्ति का डिटेल रजिस्टर में दर्ज नहीं रहने पर शाखा प्रभारी ने नगर आयुक्त काे लिखित शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की थी। उन्हाेंने दावा किया है कि शिकायती पत्र की रिसीविंग उनके पास है। शाखा कर्मचारी का कहना है कि जब उसे शाखा का प्रभार मिला ताे पाया कि करीब दस लाेगाें के लाइसेंस का डिटेल्स निगम के रजिस्टर में दर्ज नहीं हैं।
जबकि उन्हें लाइसेंस जारी कर दिया गया है। वार्ड पार्षद सदानंद चाैरसिया के एक रिश्तेदार से एक कर्मचारी ने पैसे ले लिए पर तीन महीने तक लाइसेंस बनाकर नहीं दिया। इसके बाद यह मामला और बढ़ गया। उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि ट्रेड लाइसेंस का काम अब वह खुद देख रहे हैं। पूरे मामले की जांच भी कर रहे हैं।
दाेषियाें पर हाेगी कार्रवाई : मेयर
मेयर सीमा साह ने बताया कि निगम में बिना रसीद के ट्रेड लाइसेंस जारी करने के मामले की जांच करने का निर्देश नगर आयुक्त काे दिया है। जाे भी दाेषी हाेंगे, उन पर कार्रवाई हाेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3hGlmA3
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment