रविवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया। बारिश के चलते पहली शिफ्ट के परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, छाता लेकर सेंटरों के बाहर सुबह-सुबह परीक्षार्थी खड़े नजर आए। लेवल वन की परीक्षा में 3701 में से 3023 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 678 अनुपस्थित। लेवल 2 की परीक्षा में 5051 में से 4183 परीक्षार्थी उपस्थित और 868 अनुपस्थित रहे।
लेवल वन की परीक्षा 12 सेंटरों में आयोजित की गई जबकि लेवल 2 की परीक्षा 17 सेंटरों में ली गई। दोनों शिफ्ट में कुल 7206 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1546 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया।
वहीं कोरोना वायरस के कारण अंगूठे के निशान के बजाय आंखों की पुतलियों को स्कैन कर अटेंडेंस ली गई। सुबह पहली शिफ्ट में 10 बजे से दोपहर 12.30 तक टीजीटी पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया तो वहीं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक प्राथमिक अध्यापक पद के लिए परीक्षा ली गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3ofpbia
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment