त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 की गरमाहट प्रत्याशियों से लेकर प्रशासन तक के बीच पहुंच चुकी है। प्रशासनिक गतिविधियां तेजी पर है। श पंचायत चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने तैयारी के संबंध में बैठक की। इस बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी शामिल रहे। डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि आयोग के तरफ से मिले निर्देशों के अनुसार चुनाव की सभी तैयारियों को पूरा कर लेना है ताकि चुनाव के समय किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। डीएम ने सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव को देखते हुए जल्द से जल्द कोषांग का गठन कर लिया जाए ताकि कार्य करने में दिक्कत नहीं आए। डीएम ने कहा है कि ब्रज गृह निर्माण को लेकर जगह भी चयन जल्द से जल्द हो जाना चाहिए। इस चुनाव को मार्च से जून माह के बीच में कराया जाना है। मतदाता सूची की तैयारी को लेकर भी बैठक में समीक्षा की गई। मौके पर अपर समाहर्ता रमन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त दीपक सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3hxLhdb
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment