Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, January 2, 2021

पिता-पुत्र पर लाठी-रॉड से किया हमला,घायल

आपसी विवाद में बदमाशों ने पिता-पुत्र पर लाठी- डंडे व रॉड से जानलेवा हमला किया। इस घटना में दोनों घायल हो गए। घटना के बाद घायल पुत्र का सदर अस्पताल भभुआ में इलाज़ किया गया। इस घटना को लेकर घायल पक्ष की ओर से सदर थाने में गांव के ही आधा दर्जन बदमाशों के विरुद्ध एफआइआर का आवेदन दिया गया है। सदर थाना भभुआ में दिए गए एफआईआर के आवेदन में भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी गिरधर पांडे पिता स्वर्गीय जगत नारायण पांडे ने कहा है कि शनिवार को करीब 10:30 बजे सुबह में मैं मोहनिया बाजार गया था।

इस दौरान मेरा बेटा संतोष पांडे भी साथ में था। इस दौरान में सामान खरीदने कचहरी रोड के पास पहुंचा, उसी समय मेरे ही गांव का शक्स आया और बिना कुछ कहे भद्दी-भद्दी गाली- गलौज करने लगे। जब मैं ने विरोध किया तो मेरा कॉलर पकड़कर पिटाई करने लगे। मेरा बेटा छुड़ाने लगा तो रतवार गांव के ही करीब पांच की संख्या में रहे लोग जो अपने हाथों में लाठी डंडा व लोहे की रॉड लिए थे मिलकर एक साजिश के तहत मुझे और बेटा को मारने पीटने लगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Father and son attacked with sticks and sticks, injured

https://ift.tt/2X3WPeF
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot