विधायकों को विधान पार्षदों को मिला पुराना आवास मिलेगा। सोमवार को विधायक आवास निर्माण को लेकर हुई समीक्षा बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधान पार्षदों को आवंटित आवास के पहले वाले रिक्त आवास को विधानसभा पुल में आवंटित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
विधान पार्षदों के लिए आवास का निर्माण हो चुका है, जबकि विधायकों के लिए बन रहे आवास का मामला हाईकोर्ट में पहुंचने के कारण फिलहाल बंद है। विधान पार्षदों को नया आवास मिल जाने के बाद उनके पहले वाले आवास बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं। इन्हें विधान परिषद सरेंडर करेगा। इसके बाद ये आवास विधायकों को आवंटित किए जाएंगे।
स्पीकर ने आवास निर्माण को लेकर अद्यतन स्थिति की जानकारी भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों-इंजीनियरों से ली। विभाग के अभियंता प्रमुख के अनुसार इस योजना के तहत 246 फ्लैट्स का निर्माण किया जाना है। इनमें से 190 फ्लैट का निर्माण शुरू कराया गया है। लगभग 100 फ्लैट्स का स्ट्रक्चर पूरा हो चुका है। 62 फ्लैट्स में बहुत कम काम शेष है, जिसे 4 माह में पूरा किया जा सकता है।
एक फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 3405 वर्गफीट है। पटना उच्च न्यायालय में इससे संबंधित मामला लंबित रहने के कारण इस योजना का कार्य फिलहाल स्थगित है। 5-6 स्कीम में विभाग एजेंसी को आवंटित कर चुका है। यदि 10 दिन में शेष कार्य के लिए टेंडर निकाला जाए तो एक साल में इनका निर्माण पूरा किया जा सकता है। बैठक में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, मंत्री अशोक चौधरी व विस के सचिव राज कुमार सिंह भी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3pJhgK0
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment