Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, September 21, 2024

बेंगलुरु में इंजीनियरिंग कॉलेज के लेडीज टॉयलेट में कैमरा मिला:बीटेक स्टूडेंट गिरफ्तार; छिपकर रिकॉर्डिंग कर रहा था, फोन से 15 मिनट का वीडियो मिला

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा मिला है। एक बीटेक स्टूडेंट को रिकॉर्डिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। वह बगल के टॉयलेट में छिपा था और वेंटिलेटर में फोन रखकर रिकॉर्डिंग कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, एक लड़की ने फोन देख लिया। वह जल्दी से बाहर निकली और बगल का टॉयलेट लॉक कर दिया, जिसमें स्टूडेंट छिपा था। लड़की ने शोच मचाकर और लोगों को बुलाया। इसके बाद आरोपी को बाहर खींचकर प्रिंसिपल के चैंबर में बंद किया गया। फिर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान 21 साल के कुशाल गौड़ा के रूप में हुई है। वह चिक्कगोल्लाराहट्टी, मगदी रोड का रहने वाला है और कंप्यूटर साइंस के 7वें सेमेस्टर का छात्र है। उसके फोन से 15 मिनट की रिकॉर्डिंग भी मिली है। पुलिस बोली- कॉलेज प्रबंधन भी जिम्मेदार, CCTV काम नहीं कर रहे पुलिस के मुताबिक, लड़की ने सुबह 10.45 बजे कैमरा देखने के बाद शोर मचाया था। इसका मतलब है कि आरोपी ने सुबह करीब 10.30 बजे मोबाइल फोन रिकॉर्डिंग पर रखा था। अधिकारियों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को भी दोषी ठहराया जाना चाहिए। लेडीज टॉयलेट के पास लगे सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा टॉयलेट के पास किसी महिला अटेंडेंट को भी तैनात नहीं किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ धारा 77, 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। उसके फोन के डेटा की जांच की जा रही है, जिससे पता चले क्या वो पहले भी ऐसा कर चुका है। अगस्त में कॉफी शॉप के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला था बेंगलुरु में डेढ़ महीने के भीतर पब्लिक टॉयलेट में हिडन कैमरा मिलने का दूसरा मामला है। इससे पहले 10 अगस्त को एक मशहूर कॉफी शॉप के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला था। घटना बीईएल रोड स्थित थर्ड वेव कॉफी आउटलेट की है। कॉफी शॉप के वॉशरूम में टॉयलेट शीट के ठीक सामने डस्टबिन में कैमरा छिपाकर रखा गया था। इसमें दो घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी। एक महिला ने कैमरा देख लिया। फोन फ्लाइट मोड पर था, जिससे कॉल या मैसेज आने पर किसी तरह की आवाज न आए। मामले में कैफे के एक स्टाफ को अरेस्ट किया गया था। पूरी खबर पढ़ें... ये खबर भी पढ़ें... आंध्र प्रदेश में गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में हिडन कैमरा: 300 वीडियो-फोटो लीक; बीटेक स्टूडेंट ने गर्लफ्रेंड से कैमरा लगवाया था आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के गुडीवाड़ा में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स वॉशरूम में हिडन कैमरा मिलने के बाद हंगामा हो गया। मामला गुडलावलेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का है। घटना की जानकारी मिलते ही स्टूडेंट्स ने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट विजय कुमार को पकड़ा है। पूरी खबर पढ़ें...

https://ift.tt/qC3jafL

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot