Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, May 19, 2020

लिंगमपल्ली व लुधियाना से 2800 यात्रियों को लेकर सीतामढ़ी पहुंची दो श्रमिक ट्रेन

तेलंगाना के लिंगमपल्ली व लुधियाना से दो श्रमिक ट्रेन कुल 2800 प्रवासी मजदूरों को लेकर सीतामढ़ी पहुंची। इसमें लिंगमपल्ली से 1600 श्रमिकाें को लेकर ट्रेन सोमवार की देर रात 12 घंटे लेट से सीतामढ़ी पहुंची। इसमें जिले के 15 प्रखंडों के 155 यात्री थे। वहीं अन्य 34 जिलों के कुल 1445 यात्री थे। इधर, मंगलवार को ट्रेन 3 घंटा विलंब से लुधियाना से चलकर सीतामढ़ी पहंुची। ट्रेन में कुल 1200 श्रमिक थे जिसमें सीतामढ़ी के 17 प्रखंडों के 1171 यात्री व अन्य सात जिले के 24 यात्री के साथ ही नेपाल के 5 यात्री थे। सीतामढ़ी जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचते ही जवानों ने संपूर्ण ट्रेन को सुरक्षा घेरे में ले लिया। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ क्रम से यात्रियों को बोगियों से उतरने व पीली रेखा से होकर स्क्रीनिंग व भोजन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। प्रवासी घोषणा के अनुसार अलग-अलग काउंटर से होकर गुजरे। यात्रियों के सामान को सेनेटाइज करने के बाद स्क्रीनिंग की गई और भोजन का प्लेट देकर निर्धारित बस तक भेजा गया। बता दे कि तेलंगाना के लिंगमपल्ली से शनिवार के दस बजे रात्रि को चली श्रमिक सुपरफास्ट ट्रेन सोमवार को 10 बजे रात्री 12 घंटा लेट से पहुंची। वहीं लुधियाना से मंगलवार को पहुंची ट्रेन भी 3 घंटा लेट से सीतामढ़ी पहुंची। इस अवसर पर एसडीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में एसडीपीओ वीर धीरेंद्र, वरीय पदाधिकारी प्रभात भूषण आदि ने ट्रेन पहुंचने के काफी पहले ही स्टेशन पहुंच कमान संभाल ली थी।
21 दिनाें तक क्वारेंटाइन सेंटर में रहना हाेगा
प्रशासन द्वारा सभी प्रवासियों का हालचाल लिया गया तथा उन्हें क्वारेटाइन सेंटर पर 21 दिनों तक सोशल डिस्टेंस के साथ रहने की सख्त हिदायत दी गई। बता दें कि सीतामढ़ी पहुंचे कुल 2800 यात्रियों में जिले के 1326 व अन्य जिलों के 1469 यात्री के साथ ही नेपाल के पांच यात्री थे। जिले के सभी यात्रियों को प्रखंड के क्वारेटाइन सेंटर भेज दिया गया। वहीं नेपाल के निवासियों को सीमा पर बने सेंटर पर भेेज दिया गया। इसके साथ ही अन्य जिलों के यात्रियों को संबंधित जिले की बसों से भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर मौजूद एसडीएम व सदर एसडीपीअाे।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतर कर जाते प्रवासी।

https://ift.tt/36dG0BK
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot