लॉकडाउन 4 में चांदनी चौक, सदर बाजार, टैंक रोड, कमला नगर सहित दिल्ली के कई एसोसिएशन ने 31 मई तक दुकानें ना खोलने का सुझाव दिल्ली सरकार को दिया है। दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा, चांदनी चौक सर्वव्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि पुरानी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन बहुत हैं। ईद भी नजदीक है जिसमें दुकान खुलने पर तुरंत दो गज की दूरी बनाना मुश्किल होगा। दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा का कहना है कि 31 मई तक दुकान बिल्कुल नहीं खुलनी चाहिए। गाइडलाइंस जो देनी है, रविवार को ही कर देना चाहिए।
मेरी कमला नगर, टैंक रोड सहित कई मार्केट में बात हुई, सब सहमत हैं। संजय भार्गव ने कहा कि ऑड ईवन यहां नहीं चल पाएगा क्योंकि एक ही बिल्डिंग में कई कई दुकानें है। एसओपी के बाद एक हफ्ते का टाइम दें। वहीं दूसरी तरफ सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा है कि ऑड ईवन का हमने समर्थन किया है। कुछ लोग डरे हुए हैं लेकिन हमने कहा है दुकान खुलनी चाहिए। उधर, खारी बावली मेन रोड पर रिटेलर्स ने दुकान खोलने की बात कही और फिर दूरी का पालन नहीं हुआ तो बंद करानी पड़ी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2WVVBBy
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment