अशोक विहार इलाके में पुलिस ने एक ट्रक को रोककर उसमें से 52 लोगों को निकाला और उन्हें शेल्टर होम भेज दिया। ये सभी आजमगढ़ यूपी जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।अशोक विहार एसएचओ की देखरेख में बुधवार रात जेलरवाला बाग के पास पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर तैनात थी। तभी उनकी तरफ एक ट्रक आया। जिसके चालक से जब ट्रक का पिछला हिस्से की तिरपाल को हटाने के लिए कहा तो वह आनाकानी करने लगा। शक होने पर जब तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें 52 लोगों को मवेशियों की तरफ से भर रखा था। किसी ने कोई मास्क नहीं पहन रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग में बैठे थे
। लोगों ने बताया कि चालक ने उनको आजमगढ़ ले जाने का वादा किया था। इसके लिए चालक ने सभी से किराया भी लिया था। दूसरी ओर, मंगोलपुरी इलाके में बीती रात सड़क हादसे में एक बेलगाम टेंपो ने 2 राहगीरों को कुचल दिया। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बेगमपुर के रहने वाले श्रवण कुमार त्रिपाठी और मंगोलपुरी निवासी अनिल कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने टेंपो जब्त कर चालक राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी ए कॉन ने बताया कि बुधवार रात 9.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को पीरागढ़ी फ्लाईओवर के पास एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। एक टेंपो रेलिंग से टकराया हुआ था। पास ही दो युवक घायल हालत में सड़क किनारे पड़े थे। आसपास काफी खून बिखरा हुआ था। लोगों ने चालक राहुल को पकड़ा हुआ था। पुलिस को मृतक युवकों के पास से बरामद दस्तावेज की सहायता से दोनों के परिवार से संपर्क कर मामले की सूचना दी, जिन्होंने मोर्चरी में आकर दोनों की पहचान की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3cy4fx1
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment