दिल्ली से गुरुवार को 9 ट्रेनों में 10,800 यात्री अन्य राज्यों में गए वहीं देश के 6राज्यों से 6 ट्रेनों से 7200 लोग दिल्ली आए। दिल्ली आने वाले यात्रियाें को आज डीटीसी की बसों ने नई दिल्ली स्टेशन से जिला मुख्यालयों तक पंहुचाया जिसके कारण यात्रियों कम परेशानी हुई। डीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी आरएस मिन्हास ने बताया कि आज नई दिल्ली स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए डीटीसी ने अंबेडकर स्टेडियम और शिवाजी स्टेडियम टर्मिनल से 20 बसों का इंतजाम किया था। इन बसों में अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को जोन वाइज बैठाकर दिल्ली के 11जिलों के मुख्यालय डीसी ऑफिस के बाहर छोड़ दिया गया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि आज 6 ट्रेनों से 7200 यात्री दिल्ली पंहुचे हैं।
इधर, 23 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों से 27,600 लोग रवाना
लॉकडाउन में दिल्ली, फरीदाबाद, मेरठ सहित अन्य जगहों पर फंसे यात्रियों को उनके राज्यों के अनुरोध पर घर भेजने के लिए उत्तर रेलवे ने रात 11बजे तक ताबड़तोड़ 23 श्रमिक एक्सप्रेस से 27,600यात्रियों को अलग-अगल राज्यों में उनके घरों के लिए रवाना किया। उत्तर रेलवे ने आज 24श्रमिक एक्सप्रेस के संचालन का प्लान तैयार किया था। पर दादरी और दनकौर से चलने वाली ट्रेन चलने का रास्ता साफ नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि यहां से जाने वाली ट्रेन को बिहार सरकार से एनओसी नहीं मिली है। देर रात तक रेलवे के अधिकारी बिहार सरकार के अधिकारियों से संपर्क करने में जुटे रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2T9qyBr
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment