Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, May 14, 2020

विधायक प्रकाश जारवाल और कपिल नागर की पैरवी कर रहे डीजेबी के सदस्य

(नीरज आर्या/ आनंद पंवार)डॉक्टर राजेन्द्र सिंह सुसाइड केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। देवली से आप विधायक प्रकाश जारवाल और कपिल नागर की पैरवी दिल्ली जलबोर्ड में सदस्य व एडवोकेट बीएस जून कर रहे हैं। बीएस जून बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। यह भी तब जब पूरे मामले में जलबोर्ड विभाग सवालों के घेरे में हैं। इस वजह से पुलिस को जांच प्रभावित होने का शक है।

पुलिस की तहकीकात में एक बात यह भी सामने आई है कि आरोपी विधायक ने जलबोर्ड का सदस्य होते हुए कुछ सरकारी ट्यूबवैल फार्महाउस में लगवा दिए। अब जांच इस पर केंद्रित है। इसबीच, गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने 4 दिन के लिए स्वीकार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा हैरत की बात ये है जलबोर्ड के सदस्य बीएस जून पैरवी कर रहे हैं।
आरोपी के वकील बीएस जून से भास्कर की सीधी बात
क्या आप ही विधायक प्रकाश जारवाल का केस लड़ रहे हैं।
-हां, आज एपियर हुए थे, विधायक की तरफ से
आप जलबोर्ड के सदस्य हैं, क्या जांच प्रभावित नहीं होगी।
-कैसे, जांच तो पुलिस कर रही है। मैं तो प्रकाश जारवाल का वकील पहले से हूं। चीफ सेक्रेटरी वाले मामले से वकील रहा हूं।
आप बोर्ड के सदस्य रहते हुए बोर्ड के ही मामले के आरोपी की पैरवी कर सकते हैं
-देखिए जलबोर्ड का इससे कोई संबंध ही नहीं है। पुलिस 27 अप्रैल को ही जांच से जुड़े सभी दस्तावेज लेकर चली गई। मैं तो सदस्य 4 मई को बना हूं।
पूरा मामला बोर्ड के घपले से जुड़ा है।
-पुलिस ने अभी तक जलबोर्ड के किसी भी कर्मचारी को न तो पूछताछ के लिए और ना ही संदिग्ध मानकर नोटिस दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Members of DJB lobbying MLAs Prakash Jarwal and Kapil Nagar

https://ift.tt/3dKFzRP
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot