थाना क्षेत्र के एन एच -28 स्थित गढ़वा खजुरिया चौक के समीप प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटने से 5 मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों में मुजफ्फरपुर के जय कृष्ण कुमार एवं हरे कृष्ण कुमार की स्थिति काफी नाजुक है।
घटना स्थल पर पंहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया है। बता दें कि भटनी से ट्रेन की पटरी पर पैदल चल ये पांचों मजदूर आ रहे थे। मजदूरों को पैदल आते देख स्थानीय लोगों ने मजदूरों को सिवान के मैरवा में कृषि उपकरण लदे गाड़ी पर चढ़ा दिया। गढ़वा खजुरिया चौक के समीप पिकअप गाड़ी का टायर फट गया जिससे गाड़ी पलट गई । गाड़ी पर चढ़े सभी मजदूर सड़क पर गिर गए। जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा पुलिस को सूचित कर दिया। घायलों में सीतामढ़ी के परसौनी थाना के परशुराम गांव के अमित कुमार और रामबाबू कुमार तथा मुजफ्फरपुर के रामनगर के रामप्रवेश कुमार यादव, जय कृष्ण कुमार, हरे कृष्ण कुमार यादव शामिल हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है वहीं पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3bPWukK
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment