देश को कोरोना से बचाने के लिए हसनपुर के रामगढ़ गांव में एक महंत इस चिलचिलाती धूप में जलती आग के धूनों के बीच बैठकर तपस्या कर रहे हैं। यह तपस्या 41 दिन तक चलेगी। इसी तरह एक महंत प्रहलादपुर में भी इसी प्रकार आग के बीच बैठकर कोरोना से देश को मुक्ति दिलाने के लिए तपस्या कर रहे हैं।
रामगढ़ गांव के वाल्मीकि आश्रम में महंत ओम ऋषि महाराज के शिष्य सतीश कुमार ने बताया कि महंत ओम ऋषि चारों तरफ जल रही आग की धूनों के बीच बैठकर कोरोना के खात्मा के लिए दोपहर बारह से ढाई बजे तक रोज तपस्या करते हैं। इस दौरान वे किसी से न कोई बात करते है और न नजर को अपनी माला से हटाते है। तपस्या के दौरान महाराज के दर्शनों के लिए आसपास के गांवों के लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2WDwTHv
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment