Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, May 21, 2020

दुकानदार प्रशासन के निर्देशाें का नहीं कर रहे हैं पालन, लोग भी लापरवाह हैं

शहर के दुकानदारों द्वारा मनमानी करते हुए नियमों की अनदेखी करने से लॉकडाउन-4 एक फ्लॉप शो साबित हो रहा है। जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद अनावश्यक सामग्री की दुकानें भी खुलने लगी हैं। दुकानदारों द्वारा की जा रही मनमानी से ऐसा लगता है कि उनमें प्रशासन का कोई कौफ ही नहीं है। जिला प्रशासन ने अब तक फुटवीयर, ऑप्टिकल्स, ज्वेलरी व रेस्टोंरेंट को अनावश्यक दुकानों की सूची में रखा है। वहीं, उक्त दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी है। इसके बावजूद गुरुवार को शहर के अधिकतर फुटवियर, ऑप्टिकल्स, ज्वेलरी व रेस्टोंरेंट खुले नजर आए। इससे अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में लोगोें की अधिक भीड़ देखी गई। शहर के मेन रोड, कॉलेज रोड, पुरानी एक्सचेंज रोड, सीताराम चौक, लोहापट्टी, स्टेशन रोड, सिनेमा रोड, कोट बाजार, जानकी स्थान व महंथसाह चौक समेत अन्य जगहों पर स्थित उक्त अनावश्यक दुकानें खुली नजर आए। वहीं, ग्राहक भी इस दौरान खरीददारी करते नजर आए। दूसरी ओर सप्ताह में सिर्फ सोमवार, मंगलवार व बुधवार को कपड़ा व रेडिमेड की दुकानों को खोलने का आदेश है जबकि गुरुवार को कपड़ा व रेडिमेड व्यवसायियों काे आदेश को ताक पर रखकर दुकानदारी करते देखा गया। लॉकडाउन के दूसरे चरण के खत्म होने के बाद से ही प्रतिबंधित सूची से बाहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में खरीद-बिक्री शुरू हो गई थी। अब लॉकडाउन-4 में भी पुलिस-प्रशासन के आंखों में घूल झाेंक कर दुकानदार दुकान का संचालन कर रहे हैं। बाहर से दुकानों का शटर डाउन रहता है, लेकिन अंदर से सामानों की डिलिंग की जाती है। इस बाबत पूछे जाने पर छोटे व्यवसायियों ने इसे पेट का सवाल बताया। वहीं, बड़े व्यपारियों का कहना है कि घर बैठने से बेहतर है कि शटर डाउन कर कारोबार जारी रखा जाए। लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर गत 12 व 13 मई को डीएसपी व एसडीओ ने पूरे शहर में संयुक्त अभियान चलाया था। वहीं, इस दौरान लाॅकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में दो दर्जन दुकानों में ताला जड़ दिया था। प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद दुकानदार समझने को तैयार नहीं है। डीएम द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन कराने की जिम्मेवारी एसडीओ कुमार गौरव व एसडीपीओ को सौंपी गई है।

निर्देश का उल्लंघन कर खुली कपड़े की दुकान।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शहर में खरीदारी करने के लिए जुटी लोगों की भीड़। भीड़ के कारण शहर में जाम सा नजारा देखने को मिला।

https://ift.tt/3e9W0Yk
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot