Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, May 22, 2020

वट सावित्री पूजा में उमड़ी रही सुहागिनों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग बनी मजाक

वट सावित्री पूजा को लेकर जिले भर में सुहागिनों ने कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा डाली। कई जगहों पर पीपल व वट वृक्षों के समीप फेरी देने के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो कोरोना की जिले से विदाई हो गई है या फिर यह संक्रामक बीमारी यहां आई ही नहीं हो। जिला मुख्यालय के लाल मंदिर के समीप, गौरक्षणी से लेकर कई अन्य जगहों से लेकर मुहल्लों में कई जगहों पर वट सावित्री पूजा का सामूहिक आयोजन होता रहा।

महिलाएं एक साथ भारी संख्या में आपसी दूरी का ख्याल किए बगैर फेरी लेने के साथ-साथ गीत गाने में मशगूल रहीं। इधर अधिकांश महिलाओं ने अपनी-अपनी पतियों के दीर्घायु व उनके मंगल कामनाओं को लेकर दिन भर का उपवास भी किया। लॉकडाउन में पुराहितों की किस्मत एक दिन के लिए लॉकआउट होता दिखा।

वे भी भीड़ में अपनी जेब गरम करने के चक्कर में संक्रमण के खतरों से बेफिक्र होकर अपनी जान की बाजी लगाने से नहीं चुके। घरों में महिलाओं ने अपने पतियों काे पूजा की थाली से तिलक लगाकर उन्हें प्रसाद खिलाया। इस दौरान वट वृक्ष के पास पुरुषों की भी भीड़ देखी गई। पुरुष अपनी पत्नियों के साथ उन्हें पूजा कराने पहुंचे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Veteran Savitri Pooja crowded with pleasantries, social distancing became a joke

https://ift.tt/3c2nFsQ
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot