भागलपुर के नवगछिया में हुई सड़क हादसे में मृत इसराइल का शव बुधवार को मलाही थाना क्षेत्र के बेलही स्थित घर पहुंचा। जहां शव आते ही घर में कोहराम मच गया। नगदाहां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कामेंद्र मणि त्रिपाठी व सरपंच विनोद कुमार पांडेय सहित स्थानीय लोगों ने परिजनाें काे सांत्वना दी। जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए इसराइल के शव को दफनाया गया।
मोख्तार मियां के पुत्र इसराइल मियां कोलकाता में रहकर रूई धुनाई का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। देश में फैली महामारी को लेकर हुई लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद इसराइल अपने अन्य साथी मजदूरों के साथ ट्रक से घर के लिए चला था। जहां सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चे को छोड़ गया है। जिसकी परवरिश की चिंता लोगों को सता रही है। मलाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने दफना दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3bPWukK
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment