Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 20, 2020

शादी की तारीख टलने के कारण दुखी युवती ने किऊल नदी में छलांग लगा कर दे दी जान

टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ रेलवे पुल के पास पाया संख्या तीन के समीप से एक युवती ने नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय अभिमन्यु सिंह की पुत्री आंचल कुमारी उर्फ ट्विंकल शादी की निर्धारित तारीख टलने से दुखी थी, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने उसकी मां के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है। बुधवार की सुबह किऊल नदी में युवती का शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ आसपास जमा हो गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला। सदर अस्पताल में मृतका के परिजनों ने उसकी पहचान की।

मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह आंचल मंगलवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। परिवार के अन्य सदस्य भी अपने-अपने कमरे में चले गए थे। आंचल देर तक अपने कमरे में सोती थी। बुधवार की सुबह उसकी मां जब मॉर्निंग वाक से अपने घर लौटी तो आंचल का कमरा खुला था।

लेकिन वह अंदर नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस की सूचना पर परिजन थाना पहुंचे। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि युवती किऊल नदी में उतरने के बाद पानी में छलांग लगाई है। युवती के शव पर किसी प्रकार का जख्म नहीं था।

03 मई को थी शादी, लॉकडाउन में टली

पुलिस सूत्रों की मानें तो आंचल की शादी दरभंगा जिले में तय हुई थी। शादी की तिथि 03 मई को निर्धारित थी। लॉकडाउन की वजह से शादी का डेट बढ़ जाने के कारण वह हमेशा चिंतित रहती थी।

बताया जाता है कि आंचल की बात हर दिन उसके मंगेतर से होती थी। परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात भी बात हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि बातचीत के दौरान ही किसी बात पर टकराव हो जाने के कारण युवती ने आत्महत्या के रास्ते को चुना। पुलिस इसको भी ध्यान में रखकर अनुसंधान कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to postponement of marriage, the unhappy woman jumped into the Kiul river and gave her life

https://ift.tt/36jrad1
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot