12 सितंबर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और देवघर-अगरतला वीकली एक्सप्रेस की बुकिंग गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू हुई। टिकट बुकिंग शुरू हाेने के बाद 10 मिनट में ही विक्रमशिला की सारी श्रेणियों की सीटें फुल हो गईं। सुबह 10 बजे के बाद साइट पर 22 सितंबर तक की तमाम सीटें बुक हो गईं। रेलवे प्रशासन ने भीड़ की संभावना को देखते हुए स्टेशन पर चार बुकिंग काउंटर खोले थे।
फिर भी हर काउंटर पर टिकट लेने आये यात्रियों की कतार लंबी थी। भीड़ को संभालने के लिए आरपीएफ जवानों की संख्या भी बढ़ाई गई। उधर, एंट्रेंस गेट पर खराब ऑटोमेटिक बॉडी थर्मल स्कैनर मशीन को ठीक कर दिया गया है। यात्रियों को बोगियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्लेटफार्म पर घेरा बनाया गया है। वेंडरों के स्टॉल भी खुल गए हैं। लेकिन, पैक्ड फूड ही बेचने की अनुमति दी गई है।
65 बाेगियाें काे किया सैनिटाइज
यार्ड में खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस के तीन रैक यानी करीब 65 बोगियों का मेंटेनेंस पूरा हो गया है। सभी कोचों को सैनिटाइज कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/35nsiOk
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment