Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, September 1, 2020

जमुई में एंबुलेंस पर 15 घंटे पड़ा रहा शव, हत्या की आशंका जताते हुए मुआवजे के लिए लड़ते रहे परिजन

लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के ककनचोर गांव में मानवीय संवेदना को शर्मसार करने वाली घटना हुई। दो दिन पहले ककनचोर निवासी झम्मन यादव का पुत्र डब्ल्यू यादव (20 वर्ष) की दरभंगा में सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद साेमवार की रात एंबुलेंस से उसका शव घर आया। लेकिन परिजन शव को एंबुलेंस से नहीं उतारने की बात कहते हुए गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए 4 लाख रुपये मुआवजा की मांग करने लगे। इस बात को लेकर दोनों परिवार काफी देर तक आपस में उलझता रहा।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस ककनचोर गांव पहुंची और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े थे। लगभग 15 घंटे तक दो दिन पूर्व हुई युवक की मौत के बाद शव एंबुलेंस पर पड़ा रहा और लोग आपस में लड़ते रहे। उक्त लड़ाई में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी भी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
मृतक ककनचोर निवासी डब्ल्यू यादव गांव के एक ट्रक चालक रघुनंदन यादव के साथ दरभंगा में रहकर तीन महीने से खलासी का काम कर रहा था। आठ दिन पहले दोनों घर आए थे और फिर वापस दरभंगा चले गए। बीते 29 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में डब्ल्यू यादव की मौत हो गई। चालक रघुनंदन यादव ने भयवश घटना की सूचना उसके परिजनों को दो दिन के बाद दी।

मृतक के परिजन दरभंगा पहुंचे तब तक दरभंगा के सिमरी थाना में केस दर्ज कर दरभंगा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी करा दिया। ट्रक चालक द्वारा परिजनों को देर से सूचना देना और आनन-फानन में शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर इसे साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए ट्रक चालक रघुनंदन यादव के परिजनों के साथ विवाद शुरू कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dead body lying on ambulance for 15 hours, relatives fighting for compensation, fearing murder

https://ift.tt/2EXkN5k
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot