संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के 20वें स्थापना दिवस पर खादी भंडार के प्रांगण में मोर्चा के जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सात सूत्री सवालों को लेकर सरकार एवं डीएम को स्मार पत्र भेजकर किसान आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर किसान सभा, अभा किसान सभा, जय किसान आंदोलन तथा सर्वोदय मंडल के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। मोर्चा के उत्तर बिहार के अध्यक्ष डाॅ. आनंद किशोर ने केंद्र द्वारा लाये गये तीनों किसान विधेयक, वर्षा, आंधी, ओलावृष्टि, बाढ़ तथा रीगा चीनी मिल प्रबंधन से प्रभावित किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर आंदोलन की जरुरत बतायी।
वहीं, केंद्र सरकार द्वारा लाये गये तीनों विधेयक को वापस लेने, 6 वर्षों से बकाया गन्ना किसानों का भुगतान करने, धानुका की जगह कुशल उद्योगपति के हाथों मिल का संचालन सौंपने, लखनदेई नदी की उड़ाही में अधिकृत जमीन से जुड़े किसानों को मुआवजा देने, जिले को बाढ़ प्रभावित घोषित करने, नई खेती के लिए इनपुट अनुदान देने, नये सत्र मे गन्ना का मूल्य 600 रुपए प्रति क्विंटल करने, यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने समेत अन्य मांगे सरकार के समक्ष रखा।
वहीं, कार्यक्रम के अंत मे पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर किसान सभा के नेता प्रो. दिगंबर ठाकुर, रामपदार्थ मिश्र, सर्वोदय मंडल के जिला मंत्री हरिनारायण सिंह, सहकारिता नेता रामश्रेष्ठ सिंह, जयचंद्र सिंह, चंद्रदेव मंडल, ओमप्रकाश, शिवशंकर मंडल, ताराकांत झा, लालबाबू मिश्र थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3lEOsRU
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment