पटना जिले में शनिवार को 215 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22053 हो गई है। इनमें 19681 ठीक हाे चुके हैं। अभी 2282 एक्टिव केस हैं। शनिवार काे बाढ़ में 12, बहादुरपुर में 11, फुलवारीशरीफ में 8, दानापुर में 8, खाजपुरा में 8 मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में 581 सैंपल की जांच में 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें आठ डॉक्टर और 18 मरीज हैं।
एक डॉक्टर पीएमसीएच, बाकी सात बाहर के हैं। पीएमसीएच के कोविड अस्पताल से दो मरीजों को छुट्टी मिली। माेतिहारी के मरीज सुधीर कुमार की मौत हाे गई। एम्स में भोजपुर की उर्मिला देवी और मधुबनी की गुड़िया देवी की मौत हो गई। वहीं 9 मरीज ठीक हाे गए। लोक गायिका शारदा सिन्हा भी ठीक हो गईं। वह साईं हॉस्पिटल में भर्ती थीं।
एम्स : वैक्सीन ट्रायल का सेकेंड फेज कल से
एम्स में काेराेना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का सेकेंड फेज 7 सितंबर से शुरू हाेगा। आईसीएमआर ने इसकी अनुमति दे दी है। सेकेंड फेज में 50 लाेगाें पर ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल कराने वालाें की उम्र 18 से 55 साल के बीच हाेनी चाहिए। पूरी तरह से स्वस्थ हाेना चाहिए। ट्रायल कराने के लिए माेबाइल नंबर 9471408832 पर संपर्क किया जा सकता है। ट्रायल कराने से पहले काेराेना, यूरीन व ब्लड टेस्ट हाेगा। चेस्ट व शरीर के अन्य भागाें की भी जांच हाेगी। एम्स ने इसके लिए 5 डाॅक्टराें की टीम बनाई है।
एंटी बाॅडी टेस्ट के लिए सैंपल गया हैदराबाद
एम्स के अधीक्षक डाॅ. सीएम सिंह ने बताया कि पहले फेज में 44 लाेगाें काे प्रथम व सेकेंड डाेज दिया गया है। इनमें 42 दिन पूरा करने वाले 25 लाेगाें के एंटीबाॅडी टेस्ट के लिए सैंपल हैदराबाद गया है। उनमें कुछ की रिपाेर्ट आई है, जिससे पता चला कि उनमें काेराेना वायरस से लड़ने के एंटीबाॅडी ठीक से डेवलप हुई है। एम्स के लिए यह उत्साह की बात है। पटना एम्स देश का पहला संस्थान है जिसने 15 जुलाई 2020 काे सबसे पहले पहले फेज का ह्यूमन ट्रायल कर दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3byqRgQ
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment