Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, September 4, 2020

24 घंटे में 57 हुए कारोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना का 57 नया मामला सामने आया है। जबकि 70 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3527 हो गई है। जबकि अबतक 3045 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ नागमणि ने बताया कि कोरोना पर विजयी हम तभी पा सकते है जब सभी कोविड को लेकर जारी निर्देशों का सही से पालन करेंगे। लोग सही से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। लोगों ने मास्क लगाना भी कम कर दिया है। जिससे रोग बढ़ रहा है।

राहत : शिविर में 445 की जांच सभी की रिपोर्ट निगेटिव

हसनपुर| प्रखंड के परिदह व मौजी में शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। अलग-अलग जगहों पर लगाए गए दोनों शिविरों में कुल 450 लोगों का रैपिड एंटिजन के तहत कोरोना जांच किया गया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विमल राय ने बताया कि जिन 450 लोगों का कोरोना जांच किया गया, उनमें से सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Carona positive turned 57 in 24 hours

https://ift.tt/2Z3jKrZ
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot