पुलिस ने सोमवार की देर रात सोनबरसा के तिलनगही मोड़ से तीन लाख रुपए की शराब के साथ युवा लोजपा जिलाध्यक्ष समेत सात तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब से लदी स्कॉर्पियो व दो बाइक भी जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है। सोनबरसा व कन्हौली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से सोमवार की देर रात दोस्तिया बाईपास सड़क के तिलनगही मोड़ पर नाकेबंदी की थी। इस दौरान नेपाल की ओर से आ रही स्कॉर्पियो की स्कॉटिंग कर रहे दो बाइक पर सवार तस्कर को धर दबोचा।
तलाशी में स्कॉर्पियो में लदे 714 बोतल शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान लोजपा युवा जिलाध्यक्ष सह थाना क्षेत्र के राजवाड़ा मुसहरनिया गांव निवासी मनीष मधुकर कुमार उर्फ मनीष चौधरी, डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव निवासी हनुमान कुमार, सिमरा गांव निवासी सीताशरण कुमार एवं बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी श्रवण कुमार के रूप में की गई है। मनीष स्कॉर्पियों मे बैठा था। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लोजपा नेता के भाई ने कहा- पुलिस ने साजिश के तहत फंसाया : लोजपा युवा जिलाध्यक्ष के भाई छोटे चौधरी ने कहा कि उसका भाई मनीष मां की तबीयत खराब होने की सूचना पर बाइक से घर आ रहा था। इसी क्रम में बाइक का चक्का पंक्चर हो गया। इस कारण वह बाइक को ठेल कर ला रहा था। लेकिन, इसी बीच उसके बगल से एक स्कॉर्पियों गाड़ी गुजरी। इसी दौरान पुलिस पहुंचकर स्कॉर्पियों को जब्त कर लिया। साथ ही उसके भाई को भी शराब तस्कर के आरोप में फंसाकर केस कर दिया है। सूचना मिलने पर उसके पिता कामेश्वर प्रसाद चौधरी भी थाना पहुंचे। लेकिन उसकी एक नहीं सुनी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/32R80tw
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment