दिल्ली सरकार द्वारा आजादपुर मंडी के 600 से ज्यादा सफाईकर्मियों को हटाने को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। गुप्ता ने कहा है कि कोरोना संकट के समय जब दिल्ली सरकार को जरूरत थी तो उन्होंने आजादपुर सब्जी मंडी के सफाईकर्मियों को काम पर लगाया। लेकिन अब उन्होंने सफाई-कर्मियों को हटाकर उनके पेट पर लात मारने का काम किया है।
इस संकट की घड़ी में जहां दिल्ली सरकार को गरीब-जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद देनी चाहिए थी। वहीं दिल्ली सरकार ने उनसे उनका रोजगार छीनकर दर-बदर भटकने को मजबूर कर दिया है। गुप्ता ने कहा कि आजादपुर सब्जी मंडी के सफाई कर्मचारियों ने कोविड संक्रमण के खतरे के बीच अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर आजादपुर मंडी को साफ और स्वच्छ रखने के लिए दिन-रात काम किया।
काम निकल जाने पर दिल्ली सरकार ने सफाई कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार नौकरियां देने के लिए जॉब पोर्टल तक लॉन्च करती है। और दूसरी ओर जो नौकरियों में है उन्हें निकालने का काम कर रही है। यह दिल्ली सरकार का दोहरा चरित्र है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2DrQtzE
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment