मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के नर्सिंग होम संचालकों को बड़ी राहत देते हुए उनके लाइसेंस नवीनीकरण को एक साल के लिए एक्सटेंशन देने का फैसला किया है। नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को यह आदेश पारित करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद रहे। केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि ऐसा सिस्टम तैयार करें, जिससे नर्सिंग होम संचालकों को लाइसेंस का ऑटो एक्सटेंशन मिल जाए और उनको परेशान न होना पड़े।
बता दें नर्सिंग होम संचालक कोरोना के लॉकडाउन की वजह से लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं और उनके लाइसेंस की वैधता 31 मार्च 2020 को खत्म हो गई है, लेकिन अब नए आदेश जारी होने के बाद उन्हें 31 मार्च 2021 तक एक्सटेंशन मिल जाएगा।
इससे पहले बैठक में मुख्यमंत्री को नर्सिंग होम संचालकों ने बताया कि उन्हें हर तीन साल में नर्सिंग होम का रिन्युअल कराना पड़ता है। उनकी शिकायत थी कि कोरोना की वजह से मार्च महीने के बाद उनके नर्सिंग होम का रिन्युअल नहीं सका है और अब उन्हें अपना नर्सिंग होम खोलने में बड़ी दिक्कत आ रही है।
दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने जताया सीएम का आभार
नर्सिंग होम संचालकों की समस्या सुनने के केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द एक आदेश पारित करने का निर्देश दिया है। जिसके जारी होने के बाद दिल्ली के सभी नर्सिंग होम्स का रिन्युअल 31 मार्च 2021 तक वैध माना जाएगा। इसके बाद किसी को भी रिन्युअल कराने के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इससे नर्सिंग होम संचालकों को काफी राहत मिलेगी।
इस दौरान दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) के प्रेसिडेंट डॉक्टर अरुण गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद उनका आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी समस्या समझी और इस पर तुरंत आदेश दिए। इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी।
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ नर्सिंग होम संचालकों की हुई बैठक काफी सफल रही और मुख्यमंत्री ने नर्सिंग होम्स संचालकों को तत्काल राहत प्रदान करके इस कोरोना महामारी में बड़ी राहत प्रदान की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3gQChO3
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment