Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, September 9, 2020

विक्रमशिला व देवघर-अगरतला एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग आज से

विक्रमशिला डेली और देवघर - अगरतला वीकली एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग गुरुवार से शुरू हो जाएगी। आईआरसीटीसी के साइट पर भी टिकट बुक हो सकेगा। भागलपुर में रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह 8 बजे खुल जायेगा। रिजर्वेशन काउंटर कम होने से सोशल डिस्टेंस का पालन करने में यात्रियों को दिक्कत होगी। अभी उसी काउंटर पर ब्रह्मपुत्र मेल के टिकट के लिए भी भीड़ लगी रहती है।

स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेल प्रशासन ने मालदा डिवीजन से बंद यूटीएस काउंटर पर भी रिजर्वेशन की सुविधा मांगी है। ताकि एक जगह भीड़ कम हो सके। रेलवे की दूसरी परेशानी एंट्रेस गेट पर लगी ऑटोमैटिक बॉडी टेंप्रेचर मशीन की खराबी भी है। यदि इसे ठीक नहीं किया जा सका तो बड़ी दिक्कत होगी। उसे ठीक कराने की मांग की गई है। उधर, यार्ड में विक्रमशिला की बोगियों के मेंटेनेंस में पूरा अमला जुटा हुआ है। करीब 185 दिन बाद 12 सितंबर को दिल्ली के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस चलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ticket booking of Vikramshila and Deoghar-Agartala Express from today

https://ift.tt/3hcYZ35
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot