Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, September 3, 2020

इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने नेपाल पुलिस के साथ की जाॅइंट पेट्रोलिंग

इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20वीं बटालियन बसबिट्टा बीओपी के जवानों ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों के साथ मिलकर गुरुवार को सीमा पर ज्वॉइंट पेट्रोलिंग किया। इस दौरान दोनों देश के जवानों ने साथ मिलकर भारत एवं नेपाल की सीमा पर स्थित पीलर संख्या 339/4 से 339/28 के बीच संयुक्त गश्ती अभियान चलाया।

इस संबंध में कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गोविंद लाल ने बताया कि एसएसबी और नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों के बीच सूचनाओं का अदान प्रदान करने तथा सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया है। ताकि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके। उन्होंने कहा कि आए दिन सीमा क्षेत्रों से मवेशी, मादक प्रदार्थ सहित अन्य तस्करी के सामानों को सीमा पार कराने के लिए तस्कर अलग-अलग तरकीबों का सहारा लेते रहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SSB jawans patrol joint with Nepal Police on Indo-Nepal border

https://ift.tt/2QV5sVT
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot