Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, September 9, 2020

रोडरेज विवाद में गैस वेंडर को चाकू घोंपा, कैश लूटे

बाल्टी कारखाना दुर्गा स्थान के पास बुधवार सुबह 7 बजे रोडरेज विवाद में कुछ आपराधिक किस्म के युवकों ने मौसम एचपी गैस एजेंसी, सरदारपुर के वेंडर कुंदन कुमार (सरदारपुर) को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया और बिक्री के 7 हजार रुपए लूट लिये। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को चिह्नित किया है।
बदमाशाें से भय से किसी ने नहीं की वेंडराें की मदद
इसके बाद उक्त बदमाशों ने गैस बिक्री के करीब 7 हजार रुपए कुंदन और उसके साथी अमित से छीन लिये। कई लोगों ने इस घटना को देखा, लेकिन बदमाशाें के भय से किसी ने गैस वेंडरों की से मदद नहीं की। चाकू दिखा कर बदमाशों ने लोगों को किनारे रहने को कहा था। लेकिन फुटेज से सारे बदमाशों की पहचान हो गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गैस गाड़ी से धक्का लगने पर बेल्ट से पीटा
जख्मी कुंदन के आवेदन पर मोजाहिदपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुंदन का इलाज सदर अस्पताल में हुआ। उसके पंजरे में चाकू लगा है। उसने बताया कि अपने साथी अमित कुमार (नवटोलिया, मनोहरपुर) के साथ एजेंसी का टेम्पो लेकर गैस सिलेंडर वितरण के लिए बाल्टी कारखाना, दुर्गा स्थान के पास गया था।

सब्जी मंडी पार करने के दौरान एक व्यक्ति ने गैस गाड़ी रुकवा कर कहा कि उसे टेम्पो से हल्की चोट आई है। चालक सह वेंडर कुंदन ने उससे माफी मांग ली। लेकिन उक्त युवक ने तब तक चार-पांच लोगों को बुला लिया था, जिसके बाद दोनों गैस वेंडरों को वे लोग लात-घूंसा और बेल्ट से पीटने लगे। इसी दौरान एक युवक ने कुंदन के पंजरे में चाकू मार दिया। इससे खून निकलने लगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gas vendor stabbed in road rage dispute, looted cash

https://ift.tt/3m9hLML
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot