Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, December 25, 2020

पटना जिले की 30 पंचायतों के 82 गांव नगर निकाय में होंगे शामिल

पटना जिले की 30 पंचायतों के 82 गांव शहर बन जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगते ही 82 गांव पंचायत चुनाव से अलग हो जाएंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक जिला पंचायत राज कार्यालय द्वारा 2011 की जनसंख्या के अधार पर नगर निकाय में शामिल होने वाले गांवों की पंचायतवार सूची तैयार की गई है। इसके साथ ही 30 पंचायतों के 82 गांवों को विकास के आधार पर अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है।
इन गांवों में शहरी क्षेत्र की तरह साथ निश्चय योजना के तहत पक्की नली-गली, हर घर नल का जल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, स्कूल आदि उपलब्ध कराया गया है। संपतचक प्रखंड के 22 गांव नगर निगम और बिहटा प्रखंड के 11 गांव नगर परिषद में शामिल हो रहे हैं। मसौढ़ी नगर परिषद में धनरूआ प्रखंड के एक गांव बरनी को शामिल करने का प्रस्ताव है। इसके साथ पटना जिले की करीब साढ़े तीन लाख आबादी शहरी हो जाएगी।
3 नगर परिषद और एक प्रखंड के 55 गांव नगर निगम में होंगे शामिल
पटना महानगर पालिका में शामिल होने वाले फुलवारीशरीफ, खगौल, दानापुर और संपतचक को नगर निगम का दर्जा दिया जा रहा है। ग्रेटर पटना के विस्तार को देखते हुए पटना नगर निगम के साथ ही अब फुलवारीशरीफ, खगौल, दानापुर नगर परिषद के 33 गांव और संपतचक प्रखंड के 22 गांव नगर निगम हो जाएंगे। वर्तमान समय में फुलवारीशरीफ, दानापुर और खगौल नगर परिषद है। वहीं, संपतचक प्रखंड है।

बिहाटा के 4 पंचायत के 11 गांव नगर परिषद में होंगे शामिल

बिहटा के पंचायत और गांव

  • बिटहा-बिहटा
  • राघोपुर-अल्हनपुरा, राघोपुर, बनवारीपुर
  • अमहरा-अमहरा

मसौढ़ी : 3 पंचायत के 5 गांव

  • निशियावां- सरवां, दहीभत्ता
  • भदौरा-भदौरा, दिघवा महादेवपुर
  • बरनी-बरनी (धनरूआ प्रखंड)

खगौल नगर निगम : 3 पंचायत के 10 गांव

  • जमालुद्दीनचक - कोठिया, गोरगांव, बड़ी खगौल, जमालुदीनचक-नवरत्नपुर, सैदपुरा गोविंदपुर का अंश भाग
  • लखनी बिगहा - आदमपुर, लखनीबिगहा
  • सरारी - सरारी, दरियापुर, खेदलपुरा

दानापुर निजामत नगर निगम : 4 पंचायत के 11 गांव

  • मुबारकपुर रघुरामपुर- मैनपुरा, मुबारकपुर, फरिदपुर
  • कोथवा - मुस्तफापुर, कोथवा
  • लखनी बिगहा - आशोपुर, बबकपुर, नसीरपुर, संदलपुर
  • जमसौत – जमसौत, ढ़िबरा

संपतचक नगर निगम : 4 पंचायत के 22 गांव

  • कनौजी कछुआरा - नयाचक, कछुआरा, शाहपुर, उदैनी, रामाचक, शेखपुरा, ईलाहीबाग
  • बैरिया कर्णपुरा - सितजैनचक, कर्णपुरा, बैरिया,
  • सौना गोपालपुर - अब्दुल्लाहचक, सौना गोपालपुर, सोहगी
  • भेलवारा दरियापुर – पीपरा, योगीपुर, सैदानीचक, चकपुल, दरियापुर, कामताचक, भेलवाड़ा, फेजलाबाद, कामताचक

नए नगर निगम और उनमें शामिल होने वाले गांव

  • फुलवारी नगर निगम : 5 पंचायत के 12 गांव
  • भुसौला दानापुर -भुसौला दानापुर, कोरजी, मुरादपुर
  • नोहसा - नोहसा, नवादा, हिन्दुनी
  • कुरथौल - कुरथौल, विशनपुर पहाड़ी
  • चिल्लबिल्ली - साईचक, हसनपुरा, नत्थुपुर
  • मैनपुर अन्दा - मुहम्मदपुर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
82 villages of 30 panchayats of Patna district will be included in the civic body

https://ift.tt/2WL8PBE
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot